BOB ICSI Diamond credit card online Apply – लिमिट, Eligibility, बेनीफिट, रिवार्ड, फीज और चार्जेस

दोस्तो आज के इस आर्टिकल में हम बैंक ऑफ बड़ौदा ICSI  Diamond credit card के बारे में जानने वाले है। वर्तमान में यह क्रेडिट कार्ड अपनी खास फीचर्स की वजह काफी प्रसिद्ध हुआ है। अगर आप ऑनलाइन बहुत ज्यादा शॉपिंग करते है, तो BOB का यह डायमंड क्रेडिट कार्ड आपको जरूर लेना चाहिए।  

Table of Contents

ICSI Diamond credit card के लिए योग्यता (Eligibility Criteria)

हर भारतीय नागरिक इस क्रेडिट कार्ड को ले सकता है।

आपकी आयु 18 से अधिक होनी चाहिए।

आप ICSI के सक्रिय सदस्य होने चाहिए।

आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए।


(यह भी पढ़े- SBI Simply Save Credit Card कैसे ले)

ICSI Diamond credit card के लिए जरूरी डाक्यूमेंट्स

  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • इन्कम प्रूफ के लिए पिछले महीने की सैलेरी स्लिप, बैंक स्टेटमेंट या ITR
  • एड्रैस प्रूफ के लिए वॉटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट या बिजली का बिल
  • ICSI का सदस्यता कार्ड
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • मोबाइल नंबर

ICSI Diamond credit card के फीस और चाजॅ

इस क्रेडिट कार्ड में Joining और Annual दोनों फीस शून्य है। इसका मतलब यह है कि आपको इस क्रेडिट कार्ड पर कोई भी एक्सट्रा फीस और चार्ज नहीं देना है।

ICSI Diamond credit card के लिए अप्लाई कैसे करे

इस क्रेडिट कार्ड को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीको से अप्लाई कर सकते है। हम यहाँ दोनों तरीको को स्टेप बाय स्टेप जानने वाले है।

Click Here Online Apply

ऑनलाइन

स्टेप 1

बैंक ऑफ बड़ौदा के इस ICSI डायमंड क्रेडिट कार्ड को ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आपको सबसे पहले ऊपर बताई गई लिंक पर क्लिक करना होगा। लिंक पर क्लिक करने के बाद आप सीधे क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने वाले पेज पर आ जाएंगे।

स्टेप 2

यहाँ पर आपको क्रेडिट कार्ड से related कुछ डिटेल्स होगी, जिसे आपको पूरा पढ़ लेना है। पूरी डिटेल्स पढ़ने के बाद आपको नीचे Apply Now का ऑप्शन दिखेगा, जिस पर क्लिक कर देना है।

स्टेप 3

इसके बाद आपको Title, First Name, Last Name, Email ID, आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर, पिन कोड, पैन कार्ड नंबर, Date of Birth की डिटेल्स देनी है।

फिर आपको चेक बॉक्स में राइट क्लिक करके Generate OTP पर क्लिक करना है। अब आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, जिसे आपको यहाँ डाल देना है।

स्टेप 4

अब आपको occupation की डिटेल्स देनी है, अगर आप जॉब करते है तो salaried पर क्लिक करे और अगर आप बिजनेस करते है तो self employed पर क्लिक करे। इसके बाद आपको सालाना इन्कम की जानकारी देनी है।

स्टेप 5

इसके नीचे आपको 4 ऑप्शन दिखाई देगे। इसमें से आपको I would like go for regular Card पर क्लिक कर देना है।

फिर आपसे पूछा जाएगा कि आप बैंक ऑफ बड़ौदा के पहले से कस्टमर है या नहीं। इसके बाद आपसे पूछा जाएगा कि आपके पास पहले से किसी बैंक का क्रेडिट कार्ड है या नहीं। अगर है, तो नीचे बैंक का नाम और क्रेडिट लिमिट की जानकारी देनी है। लास्ट में आपको continue पर क्लिक करना है।

स्टेप 6

यहाँ पर आपको होम एड्रैस, पिन कोड, सिटि, स्टेट और आधार कार्ड नंबर का लास्ट 4 अंक की डिटेल्स देकर continue पर क्लिक करना है।

स्टेप 7

अब आपको अपनी Employment डिटेल्स देनी है। इसके बाद आपको कंपनी का नाम, profession, आपका कंपनी में पद, कंपनी कितने सालो से चल रही है और कंपनी के एड्रैस की जानकारी देकर continue पर क्लिक करना है।

स्टेप 8

इसके बाद आपको फिर से अपनी पर्सनल डिटेल्स जैसे कि Title, Mother Name, Father Name, education qualification देकर proceed पर क्लिक कर देना है।  

अगर आप किसी दूसरे व्यक्ति के लिए भी यह क्रेडिट कार्ड लेना चाहते है, नीचे उसकी डिटेल्स दे सकते है। लेकिन अगर नहीं लेना चाहते है, तो No पर क्लिक करके Submit & Proceed पर क्लिक करना है।

स्टेप 9

इसके बाद अगर आप किसी बैंक अकाउंट के साथ इस क्रेडिट कार्ड को लिंक करना चाहते है, तो उसकी डिटेल्स आप दे सकते है। लेकिन नहीं देना चाहते है, तो No पर क्लिक करे। इसके बाद आपको Submit पर क्लिक कर देना है।

स्टेप 10

अब आपको वहाँ बताए गए डॉक्युमेंट्स को अपलोड करके Submit & Proceed पर क्लिक करना है। फिर आपके सामने Term & condition आ जाएगी, जिसे पढ़कर आपको accept पर क्लिक करना है।

इसके बाद आपको KYC के लिए आधार कार्ड का e-sign करना है। इसके लिए आपको Now पर क्लिक करना है। आपके सामने क्रेडिट कार्ड की सारी डिटेल्स आ जाएगी। इसके बाद आपको Proceed और I Agree पर क्लिक करके sign in पर क्लिक कर देना है। 

स्टेप 11

फिर आपको अपना आधार कार्ड नंबर डालकर Send OTP पर क्लिक कर देना है। आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, जिसे आपको यहाँ डालकर Verify OTP पर क्लिक कर देना है। अब आपका अकाउंट verified हो जाएगा।  

स्टेप 12

इसके बाद आपको एक एप्लिकेशन आईडी नंबर दिया जाएगा और आपकी एप्लिकेशन रिव्यू में चली जाएगी। कुछ दिनों के बाद बैंक ऑफ बड़ौदा से आपको कॉल आएगा, जिसमें आपसे कुछ डिटेल्स पूछी जाएंगे।

इसके बाद आपको बताया जाएगा कि ICSI डायमंड क्रेडिट कार्ड मिल सकता है या नहीं। अगर आपका क्रेडिट कार्ड approve हो जाता है, तो 15 दिनों के अंदर ही आपके होम एड्रैस आ जाएगा। इसके बाद आप ICSI डायमंड क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर सकते है।

ऑफलाइन

स्टेप – 1

बैंक ऑफ बड़ौदा के जिस ब्रांच में आपका अकाउंट है, सबसे पहले आपको वहाँ जाना होगा। इसके बाद आपको बैंक के किसी अधिकारी से ICSI Diamond credit card की पूरी जानकारी लेनी है।

स्टेप 2

जानकारी लेने के बाद आपको ICSI डायमंड क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने का एप्लिकेशन फॉर्म लेना है। एप्लिकेशन फॉर्म लेने के बाद आपको उसमें पूछी गई सभी जानकारी को सही-सही भर देना है। फॉर्म भरने के बाद आपको सभी डॉक्युमेंट्स उस फॉर्म के साथ जोड़कर बैंक में जमा कर देना है।  

स्टेप 3

एप्लिकेशन फॉर्म जमा करने के बाद बैंक के अधिकारी आपका क्रेडिट स्कोर और डॉक्युमेंट्स चेक करेंगे। इसी के आधार पर तय होगा कि आपको ICSI डायमंड क्रेडिट कार्ड मिल सकता है या नहीं।

अगर आप इस क्रेडिट कार्ड के लिए eligible होगे तो approval मिल जाएगा और 15 दिनों के अंदर ही क्रेडिट कार्ड आपके होम एड्रैस आ जाएगा।  

(यह भी पढ़े- LoanTap से पर्सनल लोन ले)

ICSI Diamond credit card के बेनीफिट

इस क्रेडिट कार्ड में आपको जॉइनिंग और रिन्यूअल फीस नहीं देनी है। इसके साथ-साथ आपको कोई एक्सट्रा चार्ज भी नहीं देना है।

ICSI Diamond credit card में आपको कई रिवॉर्ड पॉइंट और बोनस पॉइंट्स मिलते है।

ऑनलाइन शॉपिंग, खाने-पीने के बिल या अन्य खर्चों पर इस क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करेंगे, तो हर 100 रुपये पर आपको 5 रिवॉर्ड पॉइंट मिलेंगे।

क्रेडिट कार्ड activate होने के पहले 30 दिनों के अंदर अगर आप इसको इस्तेमाल करते है, तो आपको 1000 रिवॉर्ड पॉइंट मिलेंगे।

इस क्रेडिट कार्ड में आपको वेलकम बेनिफिट के लिए 6 महीने की मुफ्त फिटपास प्रो सदस्यता मिलेगी, जिसकी कीमत 15,000 रुपए है।

इसके अलावा आपको इस क्रेडिट कार्ड में बीमा कवर भी दिया जाता है। अगर आपकी हवाई दुर्घटना में मृत्यु होती है, 15 लाख रुपये का बीमा कवर मिलेगा। अगर गैर-हवाई दुर्घटना में मृत्यु होती है, 5 लाख रुपये का बीमा कवर मिलेगा।

देश के किसी भी प्रेट्रोल पंप में अगर आप इस क्रेडिट कार्ड के जरिये फ्यूल के पैसे देते है, तो इसमें भी आपको काफी अच्छी छूट मिलती है। 

ICSI डायमंड क्रेडिट कार्ड पर आपको एयरपोर्ट लाउंज की सुविधा मिलती है। इससे आप घरेलू एयरपोर्ट पर एक साल में 12 बार लाउंज यानि भोजन की सुविधा ले सकते है।  

(यह भी पढ़े- 0% EMI Par Phone Kaise Le)

ICSI Diamond credit card कस्टमर केयर

अगर आपको यह क्रेडिट कार्ड लेने में कोई समस्या हो रही है, तो आप नीचे बताए गए कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके या ईमेल आईडी पर मैसेज करके उनकी हेल्प ले सकते है।

कस्टमर केयर नंबर –

  • 1800 258 44 55
  • 1800 102 44 55

ईमेल आईडी – [email protected]

निष्कर्ष

उम्मीद करते है कि इस आर्टिकल में बताई गई इन्फॉर्मेशन से आपको फायदा हुआ होगा। इसके साथ-साथ आपको यह भी पता चल गया होगा कि ICSI Diamond credit card के बेनीफिट क्या है और कैसे अप्लाई करे। लेकिन फिर भी अगर आपको क्रेडिट कार्ड लेने में कोई परेशानी या समस्या हो रही है तो हमें कमेंट या ईमेल कर सकते है। हम आपकी समस्या का समाधान करने की पूरी कोशिश करेंगे।

FAQ

Q : ICSI Diamond credit card के लिए Eligibility criteria क्या है ?

ANS : भारतीय नागरिक होना चाहिए, आयु 18 से अधिक होनी चाहिए और आप ICSI के सक्रिय सदस्य होने चाहिए।

Q : ICSI Diamond credit card में 1 रिवॉर्ड पॉइंट का मूल्य क्या है ?

ANS : 0.25 पैसे

Q : ICSI Diamond credit card के फीस और चाजॅ क्या है ?

ANS : इस क्रेडिट कार्ड को लेने के लिए आपको कोई भी फीस और चाजॅ नहीं देना है।

Leave a Comment