इंटरनेट पर निबंध – Essay on internet in Hindi

आज के इस आधुनिक युग में इंटरनेट हर मनुष्य के जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। इसलिए तो आज के युग को इंटरनेट का युग कहा जाता है। इंटरनेट का उपयोग करके हम बिना घर के बाहर निकले सारे काम कर सकते है। जैसे अपना लाइट बिल जमा करवाना, कोई सामान खरीदना, व्यापारिक लेन-देन करना, Netflix और amazon prime से घर बैठे फिल्म देखना। इंटरनेट के कारण हम दुनिया की किसी भी घटना को देख सकते है। इसलिए आज इंटरनेट के बिना मनुष्य के जीवन की कल्पना करना मुश्किल है।

 

Table of Contents

इंटरनेट क्या है  

विश्व के सारे कंप्यूटर और मोबाइल का आपस में जुड़ना इंटरनेट कहलाता है। आई.टी. क्षेत्र में इंटरनेट ने एक जबरदस्त क्रांति लाई है। इंटरनेट यानि एक ऐसा जाल जिसके जरिए पूरे विश्व में माहिती आदान-प्रदान होती है। ये सारी माहिती फोटो, टेक्स्ट, ऑडियो या वीडियो के स्वरूप में होती है। इंटरनेट इन सारी माहिती को एक जगह जमा करके रखता है जिसे सरवर कहते है। माहिती का आदान-प्रदान करने के लिए जिस चीज़ का उपयोग होता है, उसे प्रोटोकॉल कहा जाता है।   

ये इतना तेज है कि दुनिया के किसी भी कोने में बैठा व्यक्ति कुछ सेकंड में ही अपना संदेश भेज सकता है और ले भी सकता है। इसके अलावा इंटरनेट ने मानवी के जीवन में ऐसा जादू किया है कि उसके बिना मनुष्य एक सेकंड नही रह सकता है। स्कूल के छात्र से लेकर कॉलेज के छात्र तक, व्यापारियो से लेकर चिकित्सको तक और परिवहन से लेकर अंतरिक्ष के विज्ञानीओ तक इंटरनेट ने अपनी जगह बनाली है।

 

(यह भी पढ़े- सोशल मीडिया पर निबंध)

 

इंटरनेट का इतिहास

कई सालो पहले जब मनुष्य के पास इंटरनेट नही था तब साधारण कार्यों के लिये भी बहुत समय लगता था।जैसे कि रेलवे की एक टिकट लेने के लिए और बिजली का सामान्य बिल जमा करने लिए भी हमें कई घंटो तक लाइनों मे खड़ा रहना पड़ता था। लेकिन इंटरनेट के आने की वजह से ये सारी समस्या दूर हो गयी है। आज सिर्फ एक क्लिक से हम कोई भी टिकट ले सकते है।

सबसे पहला जो कंप्यूटर बनाया गया था, उसमें हम केवल अपनी माहिती को संग्रह कर सकते थे। लेकिन जब धीरे-धीरे कंप्यूटर का विकास होने लगा तो उसमें रही माहिती और आंकड़ो को आदान-प्रदान करने की आवश्यकता खड़ी हुई। टिम बर्नर्स ली नाम के व्यक्ति ने साल 1969 में इंटरनेट का आविष्कार किया। इसी साल अमेरिका के रक्षा विभाग ने इसी इंटरनेट का पहली बार उपयोग भी किया था।  

उसके बाद अमेरिका की गुप्त एजंसी द्वारा आंकड़ों और सूचनाओं को अमेरिका के विभिन्न राज्यों तक पहोंचाने के लिए इंटरनेट का उपयोग किया जाने लगा था। उस वक्त तक इंटरनेट का नाम अरपानेट (एडवांस रिसर्च प्रोजेक्ट एजेंसी नेटवर्क) था। लेकिन सामान्य लोगो के लिए साल 1989 में इंटरनेट को ओपन किया गया था। इसके बाद इंटरनेट के क्षेत्र में सबसे अच्छी खोज हुई, जिसे वर्ल्ड वाइड वेब (WWW) कहा गया। इस ने इंटरनेट को एक अलग ही दिशा दी। 

फिर जैसे-जैसे इंटरनेट में खोज होती गईं वैसे-वैसे इसका तेजी से विकास होता गया और वर्तमान में तो आप देख रहे है कि बड़ी-बड़ी वित्तीय प्रणाली से लेकर हर व्यापार तक, शोधकर्ताओं से लेकर वैज्ञानिको तक और सैन्य से लेकर हर घर तक इंटरनेट पहुँच चुका है। लेकिन भारत में इंटरनेट ने 1980 के दशक में प्रवेश किया था।

कम्प्युटर में इंटरनेट का सबसे पहले इस्तेमाल एप्पल नाम की कंपनी ने 1984 में किया था। उन्होने कंप्यूटर में फाइल फोल्डर और ग्राफिक्स का उपयोग करके हमारे लिए इंटरनेट चलाना बहुत आसान कर दिया। ऐसा माना जाता है कि अगर यह कंपनी ना होती तो हमें वर्तमान में भी कोडिंग करके ही इंटरनेट का उपयोग करना पड़ता। शुरुआत मे इंटरनेट की स्पीड काफी धीमी थी, लेकिन जैसे-जैसे इसमें विकास होता गया वैसे-वैसे स्पीड भी तेज होती गयी और आज इंटरनेट काफी तेजी से चल रहा है।

 

(यह भी पढ़े- डिजिटल इंडिया पर निबंध)

 

इंटरनेट का उपयोग

अगर इसके उपयोग की बात करे तो वर्तमान में विश्व का कोई भी क्षेत्र ऐसा नही हे, जहां इंटरनेट का उपयोग ना हो रहा हो। लगभग हर कार्य में इंटरनेट की पहुँच है। क्योकि इंटरनेट माहिती को आदान-प्रदान करने का सबसे बड़ा आविष्कार है। इंटरनेट पर हजारो-लाखों वेबसाइट और ब्लोगस है, जिसके जरिये हम मनोरंजन, घरेलू, बैंकिंग, शैक्षिक, ई-कॉमर्स, सरकारी, व्यापारिक, और विज्ञान से संबंधित संपूर्ण जानकारी कुछ क्षण में ही प्राप्त कर सकते है।

प्रत्येक छोटी से बड़ी चीजो के सबंधित सामग्री इंटरनेट पर मौजूद है। रेस्टोरेंट, एयरपोर्ट, बस और रेलवे स्टेशन, मॉल, बैंक, दुकान, सरकारी कार्यस्थल, शिक्षण संस्थान जैसे स्कूल-कॉलेज आदि में इंटरनेट का उपयोग अलग-अलग उद्देश्यों से किया जाता है। मनुष्य की सभी कल्पनाओ को इंटरनेट ने मानो पंख दिए हो, क्योकि आज हम किसी भी चीज को इंटरनेट पर सीख सकते हो और किसी को सिखा भी सकते हो। दुनिया के किसी भी देश में बैठा व्यक्ति अपना संदेश बहुत ही सामान्य खर्चे में किसी दूसरे व्यक्ति तक पहुंचा सकता है।

 

इंटरनेट के फायदे और नुकसान

विज्ञान और टेक्नोलॉजी का सबसे चमत्कारी आविष्कार यानि इंटरनेट। इसने मनुस्य का काम बहुत आसान कर दिया है। लेकिन हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि दुनिया की हर चीज़ के दो पहलू है। एक फाइदा तो दुसरा नुकसान। इसलिए इंटरनेट के भी एक तरफ फाइदे है और दूसरी तरफ नुकसान। चलिये हम दोनों को जानते है।

 

इंटरनेट के फायदे 

मनुस्य के लिए इंटरनेट एक वरदान है, फिर चाहे वो शिक्षा के क्षेत्र में हो या मनोरंजन के क्षेत्र में। हर क्षेत्र में इसका बड़े पैमाने पर उपयोग किया जा रहा है। इंटरनेट के फायदे की शुरुआत हम शिक्षा से करते है। हम सबको पता है कि कोरोना काल में शिक्षा के लिए इंटरनेट ने क्या योगदान दिया है। अगर इस वक्त इंटरनेट नहीं होता तो अब तक हमारे बच्चे शिक्षा को भूल जाते, लेकिन इसकी वजह से शिक्षको का लगातार छात्रो से संपर्क होता रहा और उनकी पढ़ाई रुकी नहीं।

इसके अलावा हम विकिपीडिया जैसे प्लेटफार्म को कैसे भूल सकते है। लगभग दुनिया की हर माहिती इस वेब-साइट में मिल जाती है। न जाने कितने लोग हररोज इससे शिक्षा ले रहे है।

इसके अलावा मनोरंजन के क्षेत्र में भी इंटरनेट बहुत उपयोगी है। जिसमें सोशल मीडिया अव्वल नंबर पर है। यहाँ पर लोग अपने विचार और अपने फोटो को शेर करते है और दूसरों के विचार और फोटो को देखते है।इंटरनेट पर मनोरंजन की और भी कई सामग्री मौजूद है जिसमें ऑनलाइन गेम्स, वीडियो, गाने और फिल्मे शामिल है।

लेकिन आज तो इंटरनेट इतना अधिक शक्तिशाली औए लोकप्रिय बन गया है कि लोगों ने टीवी देखना छोड़ दिया। अब ज़्यादातर लोग टीवी से हटकर इंटरनेट की ओर बढ़ रहे है। व्यापार में भी इसने जबरदस्त बदलाव लाया है, क्योकि कुछ सालो पहले एक व्यक्ति दुकान को खोलकर अपने सामान को बेचता था। लेकिन वर्तमान में इतनी सारी ई-कॉमर्स वेब-साइट आ गयी है कि आपको किसी भी चीज़ को लेने के लिए घर से बाहर जाना नहीं पड़ता। इसमें Amazon, Flipcart, Myntra और भी काफी सारी कंपनी शामिल है।  आपको केवल ऑनलाइन इन साइट पर जाकर ऑर्डर देना है और कुछ ही समय में आपकी चीज़ घर पर आ जाएगी। 

इसके साथ-साथ zometo, Swiggy और Foodpanda जैसी साइट से तो आप घर बैठ-बैठे खाना भी मंगवा सकते है। इंटरनेट की वजह से आज बैंकिंग सुविधा भी काफी आसान बन गयी है। आप सिर्फ अपने घर बेठ कर अपने खाते का बेलेन्स, मिनी स्टेटमेंट, डिपॉजिट जैसी कई सेवाओ का लाभ उठा सकता है। इसकी मदद से आप घर बैठे एक बैंक से किसी दूसरे व्यक्ति के बैंक में पैसे भेज सकते है। इससे आपको पैसे चोरी होने का भी डर नहीं होता है। 

दुनिया के किसी भी देश में कोई खतरनाक घटना क्यो न बनी हो, इंटरनेट की वजह से चंद सेकंड में ही हमें उसकी खबर मिल जाती है। क्योकि आज सभी अखबार और पत्रिकाए ऑनलाइन उपलब्ध है। जिसके कारण बड़ी आसानी से हम समाचार पत्र को अपने फोन, टैबलेट या कंप्यूटर में अपने समय अनुसार पढ़ सकते है।आपकी समस्याओ का समाधान भी इंटरनेट पर मिल जाता है। अगर आप या आपके घर का कोई सदस्य बीमार है तो ऑनलाइन डॉक्टर्स की सेवा भी ले सकते है।

कुछ सालो पहले हमें बिजली का बिल जमा कराने के लिए, गैस की बुकिंग के लिए और किसी सरकारी दफ्तर में काम कराने के लिए लंबी-लंबी लाइनो में लगना पड़ता था। लेकिन इंटरनेट आने की वजह से फोन-टीवी रिचार्ज, बिजली-पानी के बिल, ऑनलाइन लोन और कई प्रकार के भुगतान आप घर बैठे आराम से कर सकते है।  

रेल्वे और हवाई जहाज की टिकट लेने के लिए भी हमें अब कोई लाइन में लगने की जरूर नहीं है। अब चंद सेकंडो में ही हम ऑनलाइन टिकट ले सकते है। सरकारी नोकरी के आवेदन के लिए पहले कागज का उपयोग किया जाता था। यह प्रकिया भी काफी लंबी और भागदौड़ वाली हुआ करती थी। लेकिन इंटरनेट की वजह से अब तो थोड़े सेकंड में ही आसानी से ऑनलाइन आवेदन किया जाता है। 

इंटरनेट की वजह अब घर पर बैठ कर भी नोकरी की जा सकती है। आपने कोरोनाकाल के समय देखा ही होगा कि किस तरह बड़ी-बड़ी कंपनीयो के कर्मचारी घर पर बैठ कर अपना कार्य करते थे। आज लोग धीरे-धीरे फ्रीलांसिंग की और बढ़ रहे है। फ्रीलांसिंग यानि इंटरनेट पर अपनी स्किल और कुशलता का उपयोग करके पैसे कमाना।

इंटरनेट का सबसे अच्छा उपयोग किसी माहिती या सूचना का आदान-प्रदान करना है। किसी भी व्यक्ति को हम अपने फोन या कंप्यूटर से फोटो, वॉइस कॉल या मैसेज, वीडियो कॉल, ईमेल, फाइल या अन्य किसी भी प्रकार की माहिती आदान प्रदान कर सकते है।

 

इंटरनेट के नुकसान

हमने जाना कि इंटरनेट हमारे लिए कितना फायदेमंद है, लेकिन हमारे लिए ये इतना खतरनाक भी है।क्योकि आज हर किसी के पास मोबाइल और इंटरनेट दोनों मौजूद है। एक रिसर्च के मुताबिक एक सामान्य व्यक्ति एक दिन में तीन घंटे से भी ज्यादा समय इंटरनेट पर व्यतीत करता है। इसका अर्थ यह है कि समय की बर्बादी।   

कई लोग अपने ऑफ़िस या किसी अन्य जरूरी काम के लिए इसका उपयोग करते है। उनके लिए तो ये लाभदायक है। लेकिन बिना किसी काम या मतलब के इसमें इंटरनेट को अपनी आदत बना लेना समय की बर्बादी है। कई लोग तो घंटो-घंटो तक इंटरनेट चलाकर अपने जीवन का कीमती समय नष्ट कर रहे है। अगर यही समय वो किसी अच्छे काम में लगाए तो उनको बहुत फायदा हो सकता है। 

इंटरनेट पर हजारों की तादाद में खराब वेबसाइट मौजूद है। इन साइट पर बहुत ज्यादा अश्लील चीजें दिखाई जाती है। इससे मनुस्य के दिमाग पर काफी गलत असर पड़ता है। इसके बाद आस-पास उनको यही सब नज़र आता है। कई जगहो पर लोग अपने दुश्मन को बदनाम करने के लिए इंटरनेट का इस्तेमाल करते है। किसी के बारे में कुछ गलत लिख कर उसको वायरल करना दूसरे को भारी पड़ जाता है। 

अगर आप इंटरनेट चला रहे होंगे तो आपको एसी लाखो साइट मिलेगी जिसमें आपको अपनी माहिती देने पर कुछ पैसे या कुछ गिफ्ट्स मिलते है। लेकिन ऐसी वेब-साइट आपकी निजी जानकारि को बड़ी-बड़ी कंपनियां को बेच देती है या उनका गलत इस्तेमाल करती है। कई बार इंटरनेट की वजह से हमारे कम्प्युटर, फोन और  टेबलेट में वायरस आ जाते है जिसके कारण लोगो को बहुत ज्यादा नुकसान होता है। उनकी निजी जानकारियों को वायरस चुरा लेते है।

वर्तमान में रैंसमवेयर नामक वायरस ने दुनिया के सभी कम्प्युटर पर अटैक कर करोड़ों का नुक्सान कर दिया था। इससे बचने के लिए हम एंटीवायरस प्रोटेक्शन का उपयोग कर सकते है। इंटरनेट के नुकसान में ट्रोलिंग नाम भी शामिल है। ट्रोलिंग यानि बिना किसी कारण के भी किसी व्यक्ति को खराब कमेंट कर-कर के परेशान कर देना। आजकल सोशल मीडिया के क्षेत्र में एसी घटनाएं दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। कुछ शैतान लोग छोटी सी बात में भी किसी आदमी को परेशान कर देते है।

दुनिया में जिस तरह शराब की लत लग जाती है, उसी तरह डिजिटल दुनिया में इंटरनेट की लत लग जाती है। जैसे एक शराबी शराब के बिना बेचेन हो जाता है, उसी तरह कई लोग इंटरनेट के बिना न खाते है और न पीते है। हद से ज्यादा इंटरनेट का उपयोग करने से मनुष्य के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ता है। जैसे कि आँख, हाथ और पैरों मे दर्द होना, वज़न का बढना, कमर में दर्द होना, अंगूठे में दर्द होना, मानसिक तनाव आदि।

जब लोगो को इंटरनेट की लत लग जाए और फिर उन्हे इंटरनेट न मिले तो वे अकेलापन महसूस करते है।कई लोग घर में होने के बावजूद भी अपने परिवार के सदस्यों से बात करने की उनको फुरसत नही है। इस बात से कोई दोहराई नहीं है कि अगर बच्चो को इसकी लत लग जाए तो उनका पढ़ाई में मन लगना मुश्किल है। उनके हाथ में पुस्तक के बजाए फोन या कंप्यूटर होते है, जिनसे वो घंटो-घंटो तक चिपके रहते है। इसलिए तो इंटरनेट से बच्चो की पढ़ाई पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है। 

इसके अलावा कई लोग इंटरनेट पर गलत अफवाए फैलाते है, जिसके कारण बड़े-बड़े दंगे और फसाद होते है। कई लोग धार्मिक टिप्पणी करके धर्म के नाम पर भी दंगे करवा के देश में अराजकता का माहोल पैदा करते है।

 

(यह भी पढ़े –  बाल मजदूरी पर निबंध)

 

निष्कर्ष

इस तरह हमने देखा कि कैसे इंटरनेट ने मनुष्य के जीवन को बदल दिया। इसकी वजह से मनुष्य को अनगिनत सुविधा मिली इसमें कोई संदेह नही कर सकता है। लेकिन समय-समय पर इंटरनेट में कई सकारात्मक और नकारात्मक परिवर्तन हुए। सकारात्मक परिवर्तन से मनुष्य को फाइदा हुआ और नकारात्मक परिवर्तन से मानवी को नुकसान भी उठाना पड़ा। यह आप पर निर्भर करता है कि इंटरनेट का उपयोग आपके फायदे के लिए करना है या नुकसान के लिए।


FAQ

Q : इंटरनेट क्या है  ?

ANS : विश्व के सारे कंप्यूटर और मोबाइल का आपस में जुड़ना इंटरनेट कहलाता है।

Q : इंटरनेट के लाभ और हानि  ?

ANS : इस आर्टिकल में हमने बहुत अच्छे तरीके से बताया है कि इंटरनेट के लाभ और हानी क्या है। आप इसे पढ़ सकते है।

Q : इंटरनेट का पूरा नाम क्या है ?

ANS : इंटरकनेक्टेड नेटवर्क (Interconnected network)


अन्य निबंध पढ़े :

प्रिय मित्र पर निबंध

भ्रष्टाचार पर निबंध

दिवाली पर निबंध

Leave a Comment