(2022) अध्यापक के लिए विदाई भाषण- Farewell Speech for Teacher in Hindi

(फेयरवेल स्पीच इन हिंदी, शिक्षक विदाई पर शिक्षक का भाषण, टीचर रिटायरमेंट स्पीच इन हिंदी, विदाई समारोह का भाषण अध्यापक द्वारा, retirement speech for teacher in hindi)

 

हमारे जीवन में एक समय ऐसा जरूर आता है, जब हमे किसी को अलविदा कहना पड़ता है। लेकिन अलविदा कहने से पहले उस व्यक्ति के लिए एक विदाई समारोह का आयोजन किया जाता है। इस समय हमे विदाई भाषण की जरूरत होती है। इस लेख में हम ऐसे ही विदाई भाषणो के बारे में जानने वाले है। जैसे की शिक्षक की विदाई पर प्रधानाचार्य द्धारा विदाई भाषण, शिक्षक की विदाई पर सहयोगी शिक्षक द्धारा विदाई भाषण और शिक्षक की विदाई पर छात्र द्धारा द्धारा विदाई भाषण आदि। इनमे से किसी भी भाषण को आप अपनी आवश्यकता के अनुसार उपयोग कर सकते है।

 

Table of Contents

शिक्षक की सेवानिवृति पर प्रधानाचार्य द्वारा विदाई भाषण

आदरणीय शिक्षकगण, मेरे प्यारे छात्रों और सभी मेहमानों को मेरी शुभ प्रभात। आप सभी का आज के इस सुनहरे अवसर पर स्वागत है। हम सबको पता है की, आज हम यहा हमारे विद्यालय के सबसे प्रिय शिक्षको में से एक यानि महेशजी के विदाई समारोह के लिए जमा हुए है। वैसे यहा महेश जी से कोई अनजान नहीं है, लेकिन इस स्कूल/कॉलेज का प्रधानाचार्य होने के नाते मेरा कर्तव्य है कि आप सभी को उनके छिपे हुए व्यक्तित्व से परिचित करू।

महेश जी एक पेशेवर अध्यापक और कुशल प्रशासक के साथ-साथ इस स्कूल के सबसे जिम्मेदार व्यक्ति भी है। आपने हमेशा एक अच्छे शिक्षक होने की सभी जिम्मेदारियों को पूरी प्रतिबद्धता के साथ निभाया है। स्कूल की हर कठिन परिस्थितयों में आप हमेशा मेरे साथ रहे और कई महत्वपूर्ण निर्णय लेने के लिए मुझे सुझाव भी दिए। आपके अंदर ईमानदारी, आत्मविश्वास, संयम, निष्ठा और लगनशीलता जैसे कई गुण है। इसीलिए तो आप किसी भी स्कूल के प्रधानाचार्य या उप-प्रधानाचार्य पद के योग्य है।

महेशजी हमेशा जीवन में अनुशासित ढंग से रहे और छात्रों को भी अनुशासन में रहने की सलाह देते रहे। आपने छात्रो को न सिर्फ शिक्षा का ज्ञान दिया बल्कि जीवन की समस्याओं को दूर करने वाला व्यावहारिक ज्ञान भी दिया है। कड़ी मेहनत और लगन के दम पर ही उन्होंने स्कूल में अपनी एक अलग पहचान बनाई है।

आपने इस स्कूल को अपने घर की तरह रखा और हम सभी लोगो को अपने परिवार की तरह। सच में, आप जैसा जबरदस्त व्यक्तित्व वाला मनुष्य इस स्कूल को मिलना बहुत मुश्किल है। आपकी कड़ी मेहनत और प्रतिबद्धता के कारण ही आप इस स्कूल के कई लोगो के प्रेरणास्रोत है।

आज महेश जी का स्कूल में आखिरी दिन है, कल से वे अपने जीवन की एक नयी पारी की शुरुआत करेंगे। आप के साथ बिताया हुआ हर पल हमारी ज़िंदगी का सबसे यादगार पल है, जिसे हम कभी नहीं भूल पाएंगे। स्कूल के सभी लोग कल से आपकी अनुपस्थिति को महसूस करेंगे। हर सुबह आपके मुस्कुराते हुए चेहरे को देखना, साथ में काम करना और हर समस्या को साथ में सुलझाना ये सारी यादे हमे सताया करेंगी।

Farewell Speech for Teacher in Hindi

आपके द्वारा प्राप्त की गयी सभी उपलब्धियों को यह स्कूल कभी नहीं भूल सकता। ऐसे होनहार अध्यापक को विदा करना हम सभी के लिए दुख की बात है । लेकिन समय की रणनीतियों के आगे हम कर भी क्या सकते है।

हम सब भगवान से प्राथना करते है कि आपकी आने वाली ज़िंदगी स्वस्थ, खुशहाल और समृद्ध रहे। अगर जाने अनजाने मैं भी हमसे कोई गलती हुई हो तो हमे माफ करे। यहा बेठे हम सभी लोग तहे दिल से आपका धन्यवाद करते है। इसी के साथ में अपने भाषण को विराम देना चाहूँगा। इस स्कूल/कॉलेज में आपके महत्वपूर्ण योगदान के लिए हम सभी लोग आपका दिल से धन्यवाद करते है।

 

(यह भी पढ़े- सहकर्मी के लिए विदाई भाषण)

 

शिक्षक की विदाई पर सहयोगी शिक्षक द्धारा विदाई भाषण

सम्मानित प्रधानाचार्य, शिक्षकगण और मेरे सभी प्यारे छात्रो को सुप्रभात। आप सभी का आज के इस सुनहरे अवसर पर स्वागत है। हम सभी जानते है की, आज हम यहा मेरे सहयोगी अध्यापक महेश जी के विदाई समारोह के लिए जमा हुए है। इतने बड़े समारोह में प्रधानाचार्य जी ने मुझे अपने विचार रखने का मौका दिया, इसके लिए मैं उनका दिल से आभार प्रकट करता हूँ।

आज का यह समारोह थोड़ा कड़वा और थोड़ा मीठा है। क्योकि महेश जी जैसा होनहार अध्यापक हमारी स्कूल/कॉलेज से चला जाएगा, इसका हमे बहुत दुख है। लेकिन दूसरी तरफ हमे इस बात की खुशी है कि, अब उनकी नियुक्ति इस शहर के सबसे बड़े स्कूल में उप-प्राचार्य के पद पर की गई है। हम सभी के लिए यह बेहद गर्व की बात है।

आपमें आत्मविश्वास, लगनशीलता और संयम जैसे कई गुण है, जो एक आदर्श शिक्षक में होने चाहिए। अपना अनुभव और श्रेष्ठ बुद्धिमता से स्कूल में आने वाली हर समस्या को आप आसानी से सुलजा देते है। आपके द्वारा लिया गया हर फैसला स्कूल के लिए लाभकारी होता है। अच्छा व्यवहार और अनुशासित स्वभाव के कारण आप स्कूल के सभी छात्रो के सबसे प्रिय अध्यापक हो। इसीलिए तो आप किसी भी स्कूल के प्रधानाचार्य या उप-प्रधानाचार्य पद के लिए योग्य है।

आपने इस स्कूल को अपने घर की तरह रखा और हम सभी लोगो को को अपने परिवार की तरह। जब भी हमसे कोई गलती हो जाती थी, तब हमेशा आपने हमारी गलती का एहसास कराके सही रास्ता दिखाया था।

अपने पढ़ाने के तरीके और विनम्र व्यवहार से महेश जी ने छात्रो के साथ-साथ हमारा दिल भी जीता है। आपकी काम के प्रति ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा हमेशा हमें प्रेरित करती रही है। आप वास्तव में प्रशंसा के हकदार है। आपके सहयोग और मार्गदर्शन ने इस विद्यालय को आसमान की नई ऊंचाइयों को छूने में काफी मदद की है। इसके साथ-साथ शहर की बाकी विद्यालयो से हमारी विद्यालय ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है। इस स्कूल के लिए आपके बहुमूल्य योगदान को हम कभी नहीं भूल सकते।

आज महेश जी का इस स्कूल में आखिरी दिन है, कल से वे शहर की सबसे बड़ी स्कूल में जा रहे है। हम सभी के लिए यह गर्व की बात है की, हमें आप जैसा अध्यापक मिला। आपने स्कूल और छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए यहा बहुत मेहनत की है। आगे भी आप इसी तरह मेहनत करते रहें और सफलता की असीम ऊंचाईयों को छूते रहे। मुझे आप पर और आपके कार्य पर पूर्ण विश्वास है कि आप जिस भी संस्थान से जुड़ेंगे उस संस्थान की हमेशा उन्नति होगी।

इस स्कूल में आपके साथ काम करते हुए कब इतना समय बीत गया पता ही नहीं चला। भले ही आज हमारे सहयोगी अध्यापक इस स्कूल से विदाई ले रहे हो परंतु हमारे दिल से आप कभी विदाई नहीं ले सकते। आप के साथ बिताया हुआ हर पल हमारी ज़िंदगी का सबसे यादगार पल है, जिसे हम कभी नहीं भूल पाएंगे।

कल से स्कूल के सभी लोग आपकी अनुपस्थिति को महसूस करेंगे। हर सुबह आपके साथ स्टाफ-रुम में चाय पीना, साथ में काम करना और हर समस्या को साथ में हल करना ये सभी यादे हमे सताया करेंगी। आप जैसा जबरदस्त व्यक्तित्व वाला शिक्षक इस स्कूल को मिलना बहुत मुश्किल है।

हम सब भगवान से प्राथना करते है कि आपकी आने वाली ज़िंदगी स्वस्थ, खुशहाल और समृद्ध रहे। अगर जाने अनजाने मैं भी हमसे कोई गलती हुई हो तो हमे माफ करे। यहां बैठे हम सभी लोग तहे दिल से आपका धन्यवाद करते है। इसी के साथ में अपने भाषण को विराम देना चाहूँगा। मुझे यहा भाषण देने के लिए और इतनी शांति से सुनने के लिये आप सभी का धन्यवाद।

 

(यह भी पढ़े- बॉस के लिए विदाई भाषण)

 

शिक्षक की विदाई पर छात्र द्धारा विदाई भाषण

सम्मानित प्रधानाचार्य महोदय, शिक्षकगण और मेरे सभी छोटेबड़े साथियो को सुप्रभात। मेरा नाम रमेश है। मैं इस स्कूल की दसवीं कक्षा का छात्र हूँ। आप सभी का आज के इस सुनहरे अवसर पर स्वागत है। हम सभी जानते है की, आज हम यहा हमारे प्रिय अध्यापक महेश जी के विदाई समारोह के लिए जमा हुए है। इतने बड़े समारोह में प्रधानाचार्य जी ने मुझे अपने विचार रखने का मौका दिया, इसके लिए मैं उनका दिल से आभार व्यक्त करता हूँ।

आज का यह समारोह थोड़ा कड़वा और थोड़ा मीठा है, क्योंकि आज हम अपने प्रिय शिक्षक महेश जी को विदा करने जा रहे है। लेकिन दूसरी तरफ हमे इस बात की खुशी है कि, अब उनकी नियुक्ति इस शहर के सबसे बड़े स्कूल में उप-प्राचार्य के पद की गई है।

वर्तमान में शिक्षा का निजीकरण होने की वजह से शिक्षकों में थोड़ा बदलाव जरूर आया है। इस वजह से शिक्षकों के सम्मान में थोड़ी कमी आई है। लेकिन हमने आपके अंदर कोई बदलाव नहीं देखा। महेश सर एक पेशेवर अध्यापक और कुशल प्रशासक के साथ-साथ इस स्कूल के सबसे जिम्मेदार व्यक्ति भी है। अपने अनुभव और श्रेष्ठ बुद्धिमता से स्कूल में आने वाली हर समस्या को आप आसानी से सुलजा देते थे। आपके द्वारा लिया गया हर फैसला स्कूल के लिए लाभकारी होता था।

अपने पढ़ाने के तरीके, विनम्र व्यवहार और अनुशासित स्वभाव के कारण आप सभी छात्रो के सबसे प्रिय अध्यापक हो। उन्होने न सिर्फ हमे शिक्षा का ज्ञान दिया बल्कि जीवन की समस्याओं को दूर करने के लिए व्यावहारिक ज्ञान भी दिया है। आपने हम सभी को सिखाया है कि कैसे एक छात्र को जीवन में सफल होना है और कैसे जीवन की कठिनाइयों का सामना करना है। आपने हमारे लिए शिक्षा को बहुत आसान और सुखद बना दिया है।

आप हमेशा अपने आपको शिक्षण के क्षेत्र में होने वाले परिवर्तनों के अनुसार ढालते रहे और हमारे अंदर भी परिवर्तन करते रहे। हम आपके आत्मविश्वास, संयम, लगनशीलता और काम के प्रति ईमानदारी जैसे गुणो से बहुत प्रभावित है। वह हमेशा जीवन में अनुशासित ढंग से रहे और छात्रों को भी अनुशासन में रहने की सलाह देते रहे। हम सभी छात्र भाग्यशाली है कि हमें आप जैसे ईमानदार और परिश्रमी अध्यापक से पढ़ने का मौका मिला।

आज महेश जी का इस स्कूल में आखिरी दिन है, कल से वे शहर की सबसे बड़ी स्कूल में जा रहे है। हम सभी के लिए यह गर्व की बात है कि, हमें आप जैसा अध्यापक मिला। आपने स्कूल और छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए बहुत मेहनत की है। आगे भी आप इसी तरह मेहनत करते रहें और सफलता की असीम ऊंचाईयों को छूते रहे। हमे आप पर और आपके कार्य पर पूर्ण विश्वास है कि आप जिस भी संस्थान से जुड़ेंगे उस संस्थान की हमेशा उन्नति होगी।

भले ही आज हमारे प्रिय अध्यापक इस स्कूल से विदा ले रहे हो परंतु हमारे दिल से आप कभी विदाई नहीं ले सकते। आप के साथ बिताया हुआ हर पल हमारी ज़िंदगी का सबसे यादगार पल है, जिसे हम कभी नहीं भूल पाएंगे। इसके साथ-साथ आपने इस विद्यालय के लिए जो महत्वपूर्ण योगदान दिया है उसे भी नहीं भुलाया जा सकता। कल से स्कूल के सभी छात्र आपकी अनुपस्थिति को महसूस करेंगे।

हम सभी छात्र भगवान से प्राथना करते है कि, आपकी आने वाली ज़िंदगी स्वस्थ, खुशहाल और समृद्ध रहे। अगर जाने अनजाने मैं भी हमसे कोई गलती हुई हो तो हमे माफ करे। यहां बैठे हम सभी लोग तहे दिल से आपका धन्यवाद करते है। इसी के साथ में अपने भाषण को विराम देना चाहूँगा। मुझे यहा भाषण देने के लिए और इतनी शांति से सुनने के लिये आप सभी का धन्यवाद।


अगर आपको इन भाषणो से कुछ भी लाभ हुआ हो, तो इसे share करना ना भूले । अध्यापक के लिए विदाई भाषण पढ़ने के लिए आप सभी का धन्यवाद (Farewell Speech for Teacher in Hindi)

 

अन्य भाषण पढे :

ऑनलाइन शिक्षा पर सर्वश्रेष्ठ निबंध

दोस्तों के लिए विदाई भाषण

सीनियर्स के लिए विदाई भाषण

सभी प्रकार के विदाई भाषण

गणतंत्र दिवस पर भाषण

गांधी जयंती पर भाषण

हिन्दी दिवस पर भाषण

शिक्षक दिवस पर भाषण


अध्यापक के लिए विदाई भाषण की शुरुआत कैसे करनी है ?

आदरणीय शिक्षकगण, मेरे प्यारे छात्रों और सभी मेहमानों को मेरी शुभ प्रभात। आप सभी का आज के इस सुनहरे अवसर पर स्वागत है। हम सबको पता है की, आज हम यहा हमारे विद्यालय के सबसे प्रिय शिक्षको में से एक यानि महेशजी के विदाई समारोह के लिए जमा हुए है।

2 thoughts on “(2022) अध्यापक के लिए विदाई भाषण- Farewell Speech for Teacher in Hindi”

Leave a Comment