(2022) सहकर्मी के लिए विदाई भाषण- Farewell speech in Hindi for colleague

(सहकर्मी के स्थानांतरण पर विदाई भाषण, सहकर्मी के सेवानिवृत्ति पर विदाई भाषण)

हमारे जीवन में एक ऐसा समय जरूर आता है, जहां हमे किसी को अलविदा कहना पड़ता है। अलविदा कहने से पहले उस व्यक्ति के लिए एक विदाई समारोह का आयोजन किया जाता है। इस समय हमे विदाई भाषण की जरूरत पड़ती है। इस लेख में हम एसे ही विदाई भाषणो के बारे में जानने वाले है। जैसे की स्थानांतरण पर विदाई भाषण, कार्यालय सहयोगी के लिए विदाई भाषण, विदेश जाने वाले व्यक्ति के लिए विदाई भाषण, बॉस के लिए विदाई भाषण आदि। इनमे से किसी भी भाषण को आप अपनी आवश्यकता के अनुसार उपयोग कर सकते है।

 

Table of Contents

सहकर्मी के स्थानांतरण पर विदाई भाषण

यहा पर मौजूद मेरे सभी कार्यालय के दोस्तों को मेरा शुभ प्रभात। आज के इस सहकर्मी के विदाई समारोह में आप सभी का तहे दिल से स्वागत है। हम सब आज यहां अपने प्रिय साथी रमेश जी को विदाई देने के लिए यहा जमा हुए है। कार्यालय के सबसे बेहतर कर्मचारी के रूप में उन्होंने अपना काम बखूबी निभाया है।

लेकिन यह कहते हुए बहुत दुख हो रहा कि, अब वह हम सभी को और इस कार्यालय को छोड़कर किसी और कार्यालय से जुड़ने जा रहे है। जब मैनें यह पहली बार सुना कि रमेश जी हमे छोड़कर जा रहे है, तब मुझे विश्वास ही नहीं हुआ। क्योकि इतना पराक्रमी व्यक्ति जब हमसे दूर होता है, तब आघात लगता है। किन्तु बाद में मुझे अहसास हो गया कि, यह सच है। लेकिन मेरे लिए वो क्षण बहुत दुखदायी था।

रमेश जी के बारे मे आज तक कार्यालय के किसी भी व्यकती ने बुरा नहीं सोचा। क्योकि उनका व्यक्तित्व ही कुछ ऐसा था। चाहे कोई भी परिस्थिति हो या कितनी भी बड़ी समस्या हो, हमने कभी उनको तनाव में नहीं देखा। यही तो एक सफल इंसान की निशानी है। हर परिस्थिति में बिना तनाव के कैसे काम करना है, यह हमने आपसे सीखा है।

आपके सकारात्मक व्यक्तित्व का तो कहना ही क्या। अगर नकारात्मक विचारों वाला कोई व्यक्ति आपके साथ काम करे तो उसके विचार भी सकारात्मकता में बदल जाएंगे। इसके अलावा प्रतियोगी वातावरण में कैसे काम करना है, यह आप बखूबी जानते है।

रमेश जी ने हमेशा हमारी समस्याओं को सुनकर उसका हल निकालने की कोशिस की है। इसीलिए तो कार्यालय का हर कोई व्यक्ति आपके साथ काम करने की इच्छा रखता है। और एक विश्वसनीय, प्रतिभाशाली और ईमानदार इंसान के साथ कोन काम करना नहीं चाहेगा? आपके इस हसमुख चेहरे को देख कर ही हमारे अंदर एक नयी ऊर्जा पेदा हो जाती है।

स्थानांतरण पर विदाई भाषण

इसके अलावा आपकी यह सीख भी हम कभी नहीं भूल सकते कि, अपनी हार का भी हमे जश्न मनाना चाहिए। क्योंकि इस से हमारी गलती याद रहेगी और हम दोबारा वह गलती नहीं करेंगे। सच में, आप हमारे लिए एक खुली किताब की तरह हो। हम सब आपसे वादा करते है कि, आपके जाने के बाद हम इस कार्यालय को नई ऊंचाईयों तक ले जाने की पूरी कोशिस करेंगे।

अंत मे आपको अपने नए कार्यालय और नए पद के लिए हम सब हार्दिक शुभकामनाएं देते है। आप उस कंपनी में जाकर भी अपना झंडा लहेराये और जीवन मे अधिक-से-अधिक ऊंचाइया छूए। हम सभी लोग आपके बेहतर भविष्य और स्वास्थ्य के लिए भगवान से प्राथना करते है।

इसी के साथ में अपने भाषण को विराम देना चाहूँगा। मुझे यहा भाषण देने के लिए और इतनी शांति से सुनने के लिये आप सभी का धन्यवाद।

 

सहकर्मी के सेवानिवृत्ति पर विदाई भाषण

सम्मानित बॉस और कंपनी के सभी कर्मचारियों को मेरा शुभ प्रभात। आप सभी का आज के इस सुनहरे अवसर पर स्वागत है। हम सबको पता है कि, आज हम यहा हमारे प्रिय और ह्रदयग्राही व्यक्ति यानि हमारे सहकर्मी रमेश जी के विदाई समारोह के लिए जमा हुए है। इतने बड़े समारोह में बॉस ने मुझे अपने विचार रखने का मौका दिया, इसके लिए में उनका दिल से आभार प्रकट करता हूं।

रमेश जी ने अपनी मेहनत और काम के प्रति लगन से इस कंपनी/ऑफिस को आसमान की ऊंचाइयों तक पहुंचाया है, जिसे कोई नकार नहीं सकता। वह अपना अनुभव और श्रेष्ठ बुद्धिमता से कंपनी में आने वाली हर समस्या को आसानी से सुलजा देते थे। इस चीज़ का आज तक उन्होने अभिमान नहीं किया है।

सच में आप जैसा व्यक्तित्व वाला मनुष्य इस कंपनी को मिलना बहुत मुश्किल है। आपने इस ऑफिस को अपने घर की तरह रखा और हम सभी कर्मचारियो को अपने परिवार की तरह। जब भी हमसे कोई गलती हो जाती थी, तब हमेशा आपने हमारी गलती का एहसास कराके सही रास्ता दिखाया था। इसलिए तो आप कंपनी के सभी लोगों के लिए एक आदर्श रहे है।

हमने करीब 15 साल साथ में काम किया, और में ये दावे से कह सकता हु की मैंने अपनी ज़िंदगी में आज तक रमेश जी से बेहतर इंसान कभी नहीं देखा। हमे रमेशजी की ज़िंदगी से लगनता और ईमानदारी जैसे गुणो को जरूर सीखना चाहिए। आने वाली ज़िंदगी में आपका यह ज्ञान और अनुभव आपको बहुत काम आने वाले है।

कंपनी में उनका आज अंतिम दिवस है और कल से वो जीवन की नयी पारी शुरू करेंगे। भले ही आज हमारे प्रिय सहकर्मी इस ऑफिस से विदाई देने वाले हो परंतु हमारे दिल से आप कभी विदाई नहीं ले सकते। आप के साथ बिताया हुआ हर पल हमारी ज़िंदगी का सबसे यादगार पल है, जिसे हम कभी नहीं भूल पाएंगे।

ऑफिस के सभी लोग कल से आपकी अनुपस्थिति को जरूर महसूस करेंगे। हर सुबह आपका मुस्कुराता हुआ चेहरा देखना, साथ काम करना और हर समस्या को एक साथ सुलझाना ये सारी यादे हमे सताया करेंगी। आपके जाने के बाद यहा कोई और आ जाएगा, किन्तु वो कभी भी आपकी जगह नहीं ले पाएगा।

हम सब भगवान से प्राथना करते है कि, आपकी आने वाली ज़िंदगी स्वस्थ, खुशहाल और समृद्ध रहे। अगर जाने अनजाने मैं भी हमसे कोई गलती हुई हो तो हमे माफ करे। इसी के साथ में अपने भाषण को विराम देना चाहूँगा। मुझे यहा भाषण देने के लिए और इतनी शांति से सुनने के लिये आप सभी का धन्यवाद।

 

कंपनी/ऑफिस को छोड़ कर विदेश जाने वाले व्यक्ति के लिए विदाई भाषण

आदरणीय बॉस और मेरे सभी प्यारे दोस्तों का इस विदाई समारोह में हार्दिक स्वागत है। इतने बड़े समारोह में आदरणीय बॉस ने मुझे अपने विचार रखने का मौका दिया, इसके लिए में उनका तहे दिल से आभार प्रकट करता हूं। हम सबको पता है कि, आज का यह समारोह थोड़ा कड़वा और थोड़ा मीठा है। क्योकि आज हमारे साथ कार्य करने वाले सहयोगी रमेशजी को हम विदाई देने वाले है।

अपने जीवन मे आगे बढ़ने के लिए रमेशजी हमें और इस देश को छोड़कर विदेश जाने वाले है। वो अक्सर हम सब को कहा करते थे कि, उनको उज्ज्वल भविष्य के लिए विदेश जाना है। विदेश जाना उनकी इच्छा थी, इसलिए हम सभी खुशी-खुशी उनको विदा करेंगे। रमेशजी को उनकी जीवन शैली और रहन-सहन को बदलने के एक बड़ा मौका मिला है। इस देश में बहोत कम लोगों को विदेश जाकर उज्जवल भविष्य बनाने का मौका मिलता है।

परंतु अपने एक प्रिय सहकर्मी को विदाई देना कठिन कार्य है। हम सभी ने कई खुशी के लम्हें एक साथ व्यतीत किये है। कठिन परिश्रम, योग्यता और निष्ठा से आपने इस कंपनी को बहुत कुछ दिया है। चाहे कैसा भी माहौल हो, हर कार्य को खुशी से करना आपने हमे सिखाया है। लेकिन अब आप जा रहे हो तो इस कंपनी के वातावरण को आनंदमय कौन बनाएगा। वास्तव में, हम रमेशजी आपको बहुत याद करेगें।

एक अलग वातावरण में जाकर समस्याओं को कैसे हल करना है, यह आप अच्छे से जानते है। किसी भी कठिन परिस्थितियों का सामना कैसे करना है, यह आपने हमे सिखाया है। आपके अंदर किसी भी चीज़ को सकारात्मक लेने का गुण सबसे अच्छा है। इसके साथ-साथ मित्रता और दयालुता के गुण भी आपके अंदर कूट-कूट के है। आपके परिश्रम की आग और जबरदस्त व्यक्तित्व के कारण कोई भी काम आपके लिए परेशानी खड़ी नहीं कर सकता।

रमेशजी हम आपसे वादा करते है कि, आप सदाय हमारे दिलो में रहेंगे। और आशा करते है कि आप भी विदेश जाकर हमें ना भूले। भले ही आप विदेश में हो, लेकिन अगर आपको भारत में हममें से किसी कि मदद चाहिए तो जरूर बताए।

आप ज़िंदगी में हमेशा स्वास्थ्य रहे। इसके साथ-साथ आपको जीवन में धन और सफलता की कोई कमी न आए। फिर से कंपनी के सभी लोगो की तरफ से आपको हार्दिक शुभकामनाएं। इसी के साथ में अपने भाषण को विराम देना चाहूँगा। मुझे यहा भाषण देने के लिए और इतनी शांति से सुनने के लिये आप सभी का धन्यवाद।

 

अपनी विदाई पर खुद भाषण देना

मेरे विदाई समारोह में उपस्थित सभी लोगो को शुभ प्रभात। सम्मानित बॉस और ऑफिस/कंपनी के सभी अधिकारीयों द्वारा इतने अच्छे विदाई समारोह का आयोजन करने के लिए बहुत धन्यवाद। मुझे इस कंपनी से बहुत कुछ सीखने मिला है। लेकिन मुझे यह बताते हुए बहुत दुख हो रहा है, कि आज मैं इस कार्यालय छोड़ रहा हू। क्योंकि अब मेरे रिटायरमेंट का समय है।

आप सभी के साथ काम करते हुए कब दस वर्ष बीत गये, पता ही नहीं चला। आप के अपनेपन, प्यार और स्नेह की वजह से मुझे यह कभी नहीं लगा की मैं एक नौकरी करने वाला कर्मचारी हूँ। बल्कि आप सभी के साथ काम करते हुए जो अनुभव मुझे मिला है, वह आगे के जीवन मे बहुत काम आने वाला है। इसलिए कई बार मुझे एसा लगता है, की मैंने इस कंपनी के लिए कोई योगदान नहीं दिया। बल्कि इस कंपनी ने मुझे एक काबिल व्यक्ति बनाकर मेरे जीवन में अधिक योगदान दिया है।

सहकर्मियों के साथ ऑफिस और घर जाने वाले रास्ते में किए गए मजाक, एक-दूसरे के जन्मदिन और त्योहारों में हमने जो मस्ती की उसे मैं कभी नहीं भूल पाऊंगा। हररोज आपके मुस्कुराते हुए चेहरे को देखना, साथ में काम करना और हर समस्या को साथ मे हल करना यह सभी यादे मुझे हमेशा सताया करेंगी। इसी वजह से इस कंपनी को और मेरे सहयोगियों को छोड़कर जाना मेरे लिए बहुत मुश्किल है।

यहाँ रहते हुए मैंने योजना निर्माण, कार्यकुशलता, ईमानदारी और प्रतिबद्धता जैसे कई गुणो को सीखा है। इसके साथ-साथ समय का सही सदुपयोग करना भी मैंने यहा से सीखा है। यहा पर मैंने अपनी गलतियों से बहुत कुछ सीखकर खुद में एक आत्मविश्वास विकसित किया है। मुझे उम्मीद है कि, आप सभी लोग इसी तरह कंपनी में कड़ी मेहनत करेंगे और कंपनी को एक नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।

मैं भगवान से प्राथना करता हु कि, आप सभी को जीवन में अपार खुशिया मिले और आपका भविष्य हमेशा उज्ज्वल रहे। आप सभी सहकर्मियों के साथ बिताए गए हर पल मुझे हमेशा याद रहेंगे। भले ही आज मैं यहा से विदाई ले रहा हूँ, लेकिन आपकी यादे हमेशा मेरे साथ रहेगी। कभी जाने-अनजाने में मुझ से कोई गलती हो गई हो तो माफ करना।

इसी के साथ में अपने भाषण को विराम देना चाहूँगा। मुझे यहा भाषण देने के लिए और इतनी शांति से सुनने के लिये आप सभी का धन्यवाद।

 

बॉस के स्थानांतरण पर विदाई भाषण

सम्मानित बॉस और कंपनी के सभी अधिकारीयो को मेरा शुभ प्रभात। आप सभी का इस सुनहरे अवसर पर स्वागत है। हम सबको पता है की, आज हम यहा हमारे प्रिय और ह्रदयग्राही व्यक्ति यानि हमारे बॉस के विदाई समारोह के लिए जमा हुए है। इतने बड़े समारोह में आप सभी लोगो ने मुझे अपने विचार रखने का मौका दिया, इसके लिए में आप सभी लोगो का तहे दिल से आभार प्रकट करता हूं।

आज का यह समारोह थोड़ा मीठा और थोड़ा कड़वा है। क्योकि रमेशजी की कुशलता और काम के प्रति लगन की वजह से कंपनी ने उनको दूसरी शाखा में जनरल मैनेजर के तोर पर स्थानांतरित किया है। इसलिए यह एक खुशी का दिन है। परंतु इतने जबरदस्त व्यक्ति का हमसे दूर जाना, यह हमारे लिए एक बहुत ही दुखद पल है। परंतु समय की रणनीतियों के आगे हम कर भी क्या सकते है।

आप एक सामान्य आधिकारी के तोर पर इस कंपनी से जुड़े थे, लेकिन कठिन परिश्रम और प्रतिबद्धता की वजह से आप कंपनी में प्रमोसन लेते रहे और अंत में आज आपको शहर की सबसे बड़ी कंपनी का जनरल मेनेजर बनाया गया है। रमेश जी के साथ काम करते हुए 7 साल कब बीत गए पता ही नहीं चला। ऐसा लगता है कि, आप कल ही इस कंपनी से जुड़े और आज आपके विदाई का समय भी आ गया।

आपके निर्णय हमेशा कंपनी के हित में ही रहे है। कई बार आपकी टीम में काम करके वाह-वाह भी मिली और बोनस भी मिले। हम सभी ने इस कंपनी में आपके साथ काम करके बहुत कुछ सीखा और अनुभव किया है। यह अनुभव आने वाले जीवन में हमारे बहुत काम आने वाला है। अब हमे और इस कंपनी को आप जैसे बॉस मिलना थोड़ा कठिन है।

सही में, आप जैसा जबरदस्त व्यक्तित्व वाला मनुष्य मैंने अपनी ज़िंदगी में कभी नहीं देखा। हम धन्य है की हमको आप जैसा बॉस मिला। इस कंपनी में काम करते हुए हमे सुख और दुख दोनों का सामना करना पड़ा। लेकिन आपने कभी हमारा साथ नहीं छोड़ा। जैसे इस कंपनी में आपको बहुत पुरस्कार और उपलब्धियों से सम्मानित किया गया है, ऐसे ही नई कंपनी में भी आपको बहुत पुरस्कार और उपलब्धियों से सम्मानित किया जाए।

आपने हमेशा इस कंपनी और हम सब की भलाई के बारे में सोचा है। आपकी दोस्ती और मदद के लिए हम सब आपके आभारी है। और कभी जाने-अनजाने में हमसे कोई गलती हो गई हो तो माफ करना। कल से ऑफिस में हर कोई आपकी शारीरिक अनुपस्थिति को महसूस करेगा और आपको याद करेगा।

हम सब भगवान से प्राथना करते है कि, रमेशजी को जीवन में अपार खुशिया मिले और आपका भविष्य हमेशा उज्ज्वल रहे। हमें और इस कंपनी को अपना कीमती वक्त देने के लिए धन्यवाद। आप के साथ बिताए गए हर पल हमेशा हमारे हृदय में रहेंगे। आशा करते है की, अपनी नई कंपनी में भी आप ऐसे ही अपनी उपलब्धिया हासिल करके सफलता जारी रखे। इसी के साथ में अपने भाषण को विराम देना चाहूँगा। मुझे यहा भाषण देने के लिए और इतनी शांति से सुनने के लिये आप सभी का धन्यवाद।

 

बॉस की सेवानिवृत्ति पर विदाई भाषण

सम्मानित बॉस और कंपनी के सभी अधिकारीयों को मेरा शुभ प्रभात। आप सभी का आज के इस सुनहरे अवसर पर स्वागत है। हम सबको पता है कि, आज हम यहा हमारे प्रिय ओर ह्रदयग्राही व्यक्ति यानि हमारे बॉस के विदाई समारोह के लिए जमा हुए है। इतने बड़े समारोह में संचालक श्री ने मुझे अपने विचार रखने का मौका दिया, इसके लिए में उनका दिल से आभार प्रकट करता हूं।

बॉस ने अपनी कड़ी मेहनत और काम के प्रति समर्पण से इस कंपनी को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है। वह अपने अनुभव और श्रेष्ठ बुद्धिमता से कंपनी में आने वाली हर समस्या को आसानी से सुलजा देते थे। रमेश जी कंपनी की सबसे ऊंची पोस्ट पर थे, लेकिन आज तक उन्होने इसका अभिमान नहीं किया। रमेशजी एक बॉस होने के बावजूद भी हमेशा समय पर ऑफिस आ जाते थे। सच में आप जैसा व्यक्तित्व वाला मानवी इस कंपनी को मिलना बहुत कठिन है।

आपने इस ऑफिस को अपने घर की तरह और हम सभी कर्मचारियो को अपने एक परिवार की तरह रखा था। जब भी हमसे कोई गलती हो जाती थी, तब हमेशा आपने हमारी गलती का एहसास कराके सही रास्ता दिखाया। आपके रहते हुए, हमे कभी यह एहसास नहीं हुआ कि हम कंपनी में अकेले है।

रमेश जी ने हमेशा अपने कार्य से लोगो को प्रेरित किया है। इसीलिए तो आप इस कंपनी के सभी लोगों के लिए आदर्श है। अगर किसी व्यक्ति के अंदर लगन और ईमानदारी जैसे कई गुण है, तो उसे अपना आदर्श कौन नहीं बनाना चाहेगा। 10 साल तक मैंने आपके साथ काम किया, जिससे में यह दावे से कह सकता हु की मैंने अपनी ज़िंदगी में आज तक आप जितना बेहतर इंसान नहीं देखा।

हमारे बॉस का आज अंतिम दिवस है और कल से वो जीवन की नयी पारी शुरू करेंगे। आने वाली ज़िंदगी में आपका ये ज्ञान, कौशल और अनुभव आपको बहुत काम आने वाले है।

आप के साथ बिताया हुआ हर पल हमारी ज़िंदगी का सबसे यादगार समय है। इसे हम कभी नहीं भूल सकेंगे। इसके साथ-साथ हर सुबह आपके मुस्कुराते चेहरे को देखना, साथ में काम करना और हर समस्या को साथ में हल करना ये सभी यादे हमे सताया करेंगी। ऑफिस के सभी लोग कल से आपकी अनुपस्थिति को जरूर महसूस करेंगे।

आपके जाने के बाद यहा कोई ओर आ जाएगा, किन्तु वो कभी भी आपकी जगह नहीं ले सकेगा। भले ही आज आप इस ऑफिस से विदाई ले रहे हो, परंतु आप हमारे दिल से कभी विदाई नहीं ले सकते। हम सब भगवान से प्राथना करते है कि, आपकी आने वाली ज़िंदगी स्वस्थ, खुशहाल और समृद्ध रहे।

यहा बेठे हम सभी लोग आपका तहे दिल से धन्यवाद करते है। अगर जाने अनजाने मैं भी हमसे कोई गलती हुई हो तो हमे माफ करे। इसी के साथ में अपने भाषण को विराम देना चाहूँगा। मुझे यहा भाषण देने के लिए और इतनी शांति से सुनने के लिये आप सभी का धन्यवाद।


अगर आपको इन भाषणो से कुछ भी लाभ हुआ हो, तो इसे share करना ना भूले। सहकर्मी के विदाई भाषण पढ़ने के लिए आप सभी का धन्यवाद (farewell speech for colleague in hindi)

अन्य भाषण पढे :

बॉस के लिए विदाई भाषण

अध्यापकों के लिए विदाई भाषण

स्कूल के अंतिम दिवस पर विदाई भाषण

दोस्तों के लिए विदाई भाषण

सीनियर्स के लिए विदाई भाषण

सभी प्रकार के विदाई भाषण

गणतंत्र दिवस पर भाषण

Leave a Comment