(2022) विदाई समारोह पर भाषण- Farewell speech in Hindi

(विद्यार्थियों के लिए विदाई भाषण, शिक्षक के लिए विदाई भाषण, सहकर्मी के लिए विदाई भाषण, बॉस के लिए विदाई भाषण, सीनियर्स के लिए विदाई भाषण, दोस्तों के लिए विदाई भाषण)

 

हमारे जीवन में एक समय ऐसा आता है, जब हमें किसी को अलविदा कहना पड़ता है। लेकिन कई जगहों पर उस व्यक्ति को अलविदा कहने से पहले एक विदाई समारोह का आयोजन किया जाता है। इस समय हमें विदाई भाषण की जरूरत है। इस लेख में हम ऐसे ही कई विदाई भाषणों के बारे में जानने वाले है। आप अपनी आवश्यकता के अनुसार इनमें से किसी भी भाषा का उपयोग कर सकते है।

इसके अलावा कई लोग भाषण देने से घबराते है। लेकिन एक बार आप इस लेख को पूरा पढ़ लें। इसके बाद आप खुद कहेंगे कि वास्तव में यह एक आसान काम है। एक सुनियोजित भाषण कैसा होता है, भाषण कहाँ से शुरू करना है, आपको भाषण में क्या बोलना है और कैसे लोगो का पूरा ध्यान अपने तरफ रखना है, यह सब कुछ हम इस लेख में जानेंगे।

 

Table of Contents

विदाई (फेयरवेल) का अर्थ

फेयरवेल अंग्रेज़ी के दो शब्द Fare + Well से मिलकर बना है। जिसमें Fare का अर्थ है सफ़र और well का अर्थ है अच्छा। यानि आपके आने वाली ज़िंदगी का सफ़र अच्छा और समृद्ध रहे। इसको हम साधारण भाषा में समझे तो, जब हमारा कोई करीबी या हमारे साथ काम करने वाला कोई सहकर्मी हमसे अलग होता है तब उसे शुभकामनाओं के साथ विदा करने को फेयरवेल या विदाई कहते है। विदाई समारोह से विदा होने वाले और विदा करने वाले दोनों के दिलो में एक-दूसरे के लिए सुनहरी यादे बन जाती है।

 

विदाई समारोह पर भाषण कैसे दे

अपने भाषण को शुरू करने से पहले आप मंच पर जाकर सभी लोगों का अभिवादन करें। फिर अपना परिचय दें। उसके बाद आपको जिस व्यक्ति ने भाषण देने का मौका दिया है उनका धन्यवाद करें। इसके अलावा भाषण देते समय आपको अपने शब्द और मनोभाव को शुद्ध रखना है। क्योंकि वहां मौजूद सभी लोग काफी समय से आपके साथ है।

अगर आपने भाषण में कुछ असत्य कहा तो सभी लोगो को एहसास होगा कि आप जूठ बोल रहे है। इसकी वजह से आपके भाषण में प्रभाव नहीं होगा। कई बार साथ काम करने वाले लोगो से हमारा जगड़ा हो जाता है। लेकिन भाषण देते समय हमें सकारात्मक सोच रखनी है। ताकि हम पुराने गिले-शिकवे को छोड़कर एक प्रभावी भाषण दे सकें।

आपको अपने दर्शकों और स्थान को ध्यान में रखकर अपना भाषण तैयार करना चाहिए, अन्यथा उन्हें आपका भाषण उबाऊ लग सकता है। जैसे अगर आपको स्कूल या कॉलेज में भाषण देना है, तो छात्रों की शरारत ओर शिक्षकों से जुड़ी कोई घटना को भाषण में बता सकते है। आप जिस व्यक्ति को विदाई दे रहे है, उसकी अच्छी-अच्छी चिज़े हम अपने भाषण में शामिल कर सकते है। और अंत में आपको उस व्यक्ति को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देनी है।

हम पे विश्वास रखिए, यदि आपने ऐसे ही भाषण दिया तो आपके भाषण से सारे लोग बहुत खुस हो जाएंगे और चारो तरफ तालियों की आवाज गूंज उठेगी। इसलिए नीचे दिये गए सभी भाषणो को जरूर पढ़े।

 

विदाई भाषण के प्रकार 

(1) विद्यार्थियों के लिए विदाई भाषण- Speech on last day of school

(2) सीनियर्स के लिए विदाई भाषण – Farewell speech in Hindi

(3) अध्यापकों (शिक्षको) के लिए विदाई भाषण – Farewell Speech for Teachers in Hindi

(4) दोस्तों के लिए विदाई भाषण – Farewell speech in Hindi for friends

(5) सहकर्मी के लिए विदाई भाषण – Farewell speech in Hindi for colleague

(6) बॉस के लिए विदाई भाषण- Farewell speech for boss in Hindi

 

(1) विद्यार्थियों के लिए विदाई भाषण- Speech on last day of school

इसमें हम स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों के लिए विदाई भाषण के बारे में जानेगे। जैसे कि प्रधानाचार्य द्वारा छात्रों के लिए विदाई भाषण, अध्यापक द्वारा छात्रों के लिए विदाई भाषण, जूनियर्स द्वारा दिये जाने वाले भाषण और खुद छात्रों द्वारा विदाई भाषण आदि। यह भाषण उस समय उपयोग किए जाते है, जब छात्र अपनी पढ़ाई पूरी करके स्कूल/कॉलेज को छोड़ते है।

 

प्रधानाचार्य द्वारा छात्रों के लिए विदाई भाषण

आदरणीय शिक्षकगण, मेरे प्यारे छात्रों और सभी मेहमानों को सुप्रभात। आप सभी का इस सुनहरे अवसर पर स्वागत है। आज हम सभी यहां 10वीं/12वीं कक्षा के छात्रों को विदाई देने के लिए जमा हुए है। किसी भी स्कूल की सबसे मूल्यवान संपत्ति उसके छात्र होते है। उनके बिना आध्यापक और स्कूल कुछ भी नहीं है। लेकिन एक अच्छे शिक्षक के बिना विद्यार्थी भी कुछ नहीं है। यह दोनों एक दूसरे के लिए बहुत महत्व रखते है। जैसे विद्यार्थी के बिना शिक्षक अधूरा होता है, उसी प्रकार शिक्षक के बिना विद्यार्थी अधूरा है।

हमारे स्कूल के विद्यार्थी अनुशासित, समय के पाबंद, संस्कारी और एक जिम्मेदार व्यक्ति है। उन्होंने स्कूल के लिए कई ऐसे काम किए, जिससे पूरे जिले में हमारे स्कूल का नाम रोशन हुआ है। यह सब मेरे प्यारे छात्रों और शिक्षकों के कठिन प्रयासों के कारण ही संभव हो पाया है।

farewell speech

इसके अलावा जब 10वीं/12वीं कक्षा के छात्रो ने बॉस्केटबॉल की आंतरिक स्कूल प्रतियोगिता जीती, तब इन छात्रों ने वास्तव में मुझे चौंका दिया था। उस समय भी पूरे जिले में हमारे स्कूल का नाम रोशन हुआ था। आज जब ये छात्र इस स्कूल को छोड़ रहे हैं तो मुझे बहुत दुख हो रहा है। लेकिन समय की रणनीतियों के आगे हम क्या कर सकते है।

इतने सालों की कड़ी मेहनत और संघर्ष के बाद अब आपको अलविदा कहने का समय आ गया है। अब आपको अपने अनुभव के अनुसार जीवन की कठिन चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। लेकिन मेरे प्यारे छात्रों, जीवन में एक बात जरूर याद रखना कि किसी भी चुनौति से घबराना मत। आत्मविश्वास, साहस, धैर्य और कठिन परिश्रम करके उसका सामना करना और जीवन में हमेशा आगे बढ़ते जाना। तभी आप आने वाले समय में अपने आपको एक उज्जवल भविष्य प्रदान कर पाएंगे।

स्कूल के सभी शिक्षक कल से आपकी अनुपस्थिति को जरूर महसूस करेंगे। हर सुबह आपके मुस्कुराते हुए चेहरे को देखना, आपको पढ़ाना और आपकी हर समस्या को सुलझाना ये सारी यादें हमें सताती रहेंगी। आपके द्वारा प्राप्त की गयी सभी उपलब्धियों को यह स्कूल कभी नहीं भूलेगा।

मेरी दिल से यही इच्छा है कि, आज विदा हो रहे सभी छात्र जीवन में बहुत आगे बढ़े और पूरे देश में स्कूल और अपने माता-पिता का नाम रोशन करें। मेरी शुभकामनाएं हमेशा आपके साथ रहेगी। हम सब भगवान से प्राथना करते है कि आपकी आने वाली ज़िंदगी स्वस्थ, खुशहाल और समृद्ध रहे। इसी के साथ में अपने भाषण को विराम देना चाहूँगा।

 

अध्यापक द्वारा छात्रों के लिए विदाई भाषण

सम्मानित प्रधानाचार्य जी, शिक्षकगण और मेरे सभी प्यारे छात्रों को सुप्रभात। हमारे विद्यालय के इस छात्र विदाई समारोह में आप सभी का हार्दिक स्वागत है। आज हम सब यहां 10वीं/12वीं कक्षा के छात्रों को विदाई देने के लिए एकत्रित हुए है। इस कार्यक्रम में आदरणीय प्रधानाचार्य जी ने मुझे अपने विचार रखने का मौका दिया, इसके लिए में उनका दिल से आभार करता हूँ।

आप सभी छात्रों को मैं पिछले कई सालो से पढ़ा रहा हु, इस दौरान मैंने आपके साथ जो महसूस किया उसके बारे में आज कुछ कहना चाहूँगा। एक शिक्षक अपने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य के लिए बहुत मेहनत करता है। लेकिन जब तक छात्र खुद मेहनत नहीं करता, वह जीवन में सफल नहीं हो सकता। परंतु आप सभी छात्रों को पढ़ाई के प्रति लगन और परिश्रम को देख कर में यह दावे से कह सकता हु कि, आप सभी छात्रों का भविष्य उज्ज्वल है। वर्तमान भारत में आप जैसे युवाओं की बहुत आवश्यकता है।

यहां मौजूद सभी शिक्षकों ने आपके लिए जो कुछ भी किया, वह आपके भले के लिए किया। चाहे फिर वह आपको डाटना ही क्यो न हो। कभी हमने आपको प्यार किया तो कभी हमने आपको मुश्किल कार्यों को पूरा करने लिए दिया। यह सब आपके व्यक्तित्व को आकार देने के लिए था। और ऐसा नहीं है कि हमने आपको पढ़ाकर बहुत ज्ञान दिया है। बल्कि समय के साथ अध्यापको ने भी आप सभी छात्रों से बहुत कुछ सीखा है।

आपने इस स्कूल में अपना बचपन और किशोरावस्था का समय व्यतीत किया है। लेकिन अब आप जीवन की युवा अवस्था में प्रवेश करने जा रहे है। युवा अवस्था में आप पर परिवार और समाज की जिम्मेदारी होगी। इसके साथ-साथ बाल अवस्था में आप जो गलती करते थे वो अब नहीं कर सकते। अब आपको अपने अनुभव से जीवन की कठिन चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा।

लेकिन मेरे प्यारे छात्रों जीवन में कभी भी चुनौतियों से डरना मत और आत्मसमर्पण मत करना। आत्मविश्वास, साहस, धैर्य और परिश्रम करके इन चुनौतियों का सामना करना और जीवन में आगे बढ़ते रहना। तभी आप आने वाले समय में खुद को एक उज्जवल भविष्य प्रदान कर पाएंगे।

अगर आपको जीवन में सफल होना है तो स्वामी विवेकानंद की कही हुई बात को हमेशा याद रखना कि, जीवन मे एक विचार लों और उस विचार को अपने जीवन का सार बना लो। हर वक्त उसी के बारे में सोचो और उसी के सपनें देखो। इतना करने के बाद आपको सफल होने से कोई रोक नहीं सकता। यही सफल होने का रास्ता है।

इतने सालों तक साथ रहने के बाद अब आपको अलविदा कहने का समय आ गया है। कल से स्कूल के सभी शिक्षक आपकी कमी महसूस करेंगे। हर सुबह आपको पढ़ाना, आपकी हर समस्या का समाधान करना और आपका मुस्कुराता हुआ चेहरा देखना, ये सारी यादें हमें सताती रहेंगी।

मेरी दिल से यही इच्छा है कि, आज विदा हो रहे सभी छात्र जीवन में बहुत आगे बढ़े और पूरे देश में इस स्कूल और अपने माता-पिता का नाम रोशन करें। हमारी शुभकामनाएं हमेशा आपके साथ रहेगी। हम सब भगवान से प्राथना करते है कि आपकी आने वाली ज़िंदगी स्वस्थ, खुशहाल और समृद्ध रहे। इसी के साथ में अपने भाषण को विराम देना चाहूँगा। 

 

जूनियर्स द्वारा छात्रों को विदाई भाषण

आदरणीय प्रधानाचार्य जी, शिक्षकगण, हमारे सीनियर्स और सभी छात्रों को सुप्रभात। आप सभी का आज के इस विदाई समारोह में स्वागत है। इतने बड़े समारोह में प्रधानाचार्य ने मुझे अपने विचार रखने का मौका दिया, इसके लिए में उनका तहे दिल से आभार प्रकट करता हूं। आज हमारे सभी सीनियर्स इस स्कूल/कॉलेज से विदा हो रहे है, इसलिए यह एक दुख की घड़ी है।

मैंने शुरुआती समय में कई दोस्तो से सुना था कि, सीनियर्स बहुत बुरे होते है। वह हमेशा अपने जूनियर्स को मारते है और उन्हें परेशान करने की ताक में रहते है। इसलिए शुरुआत में मुझे सीनियर्स से डर लगता था। लेकिन जब मैंने यहां देखा तो ये सीनियर्स बिल्कुल भी ऐसे नहीं थे। बल्कि जब हमारे होमवर्क में कोई समस्या आती थी, तब अक्सर हमारे सीनियर्स मदद करते थे। फ़ुटबॉल मैच और क्विज़ (प्रश्नोत्तरी) प्रतियोगिताओं के दौरान भी इन्होने हमारी बहुत मदद की थी।

हमने इस स्कूल में सीनियर्स के साथ काफी मस्ती की है, फिर वो पुस्तकालय में हो या प्रयोगशाला में। इसके अलावा हमने सीनियर्स से आत्मविश्वास, परिश्रम, साहस और धैर्य जैसे कई अच्छे गुणो को सीखा है। उन्होंने हमें सिखाया कि कभी भी बुरी परिस्थितियों में अपने प्रयासों को नहीं छोड़ना चाहिए और हमेशा संघर्ष करना चाहिए। तभी हम अपने जीवन में सफलता प्राप्त कर सकते है।

यह हमने सीनियर्स से सीखा है कि, एक व्यक्ति की अपने देश, समाज और परिवार के प्रति क्या जिम्मेदारी होती है। इसके अलावा स्कूल/कॉलेज के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी आपने हमारी मदद की है। लेकिन अब हमारे सीनियर्स हमें छोड़कर जा रहे है। हम पाँच साल तक साथ रहे लेकिन फिर भी ऐसा लगता है जैसे हम कल मिले और इतनी जल्दी आपकी विदाई का समय आ गया। सच में, आपको विदा करना हमारे लिए बहुत मुश्किल है। लेकिन समय की रणनीतियो को आगे हम क्या कर सकते है।

यहा पर मौजूद सभी जूनियर्स की यही प्राथना है कि आप सभी सीनियर्स जीवन में खूब तरक्की करें और पूरे देश में इस स्कूल और अपने माता-पिता का नाम रोशन करें। हम सभी जूनियर्स आपके बेहतर भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते है। कल से स्कूल के सभी जूनियर्स और शिक्षक आप सभी सीनियर्स को बहुत याद करेगें। हम सब भगवान से प्राथना करते है कि आपकी आने वाली ज़िंदगी स्वस्थ, खुशहाल और समृद्ध रहे। इसी के साथ में अपने भाषण को विराम देना चाहूँगा।

 

छात्रों के द्वारा विदाई भाषण

सम्मानित प्रधानाचार्य जी, शिक्षकगण,और मेरे सभी प्यारे दोस्तों को सुप्रभात। हमारे विद्यालय के इस विदाई समारोह में आप सभी का हार्दिक स्वागत है। आदरणीय प्रधानाचार्य जी ने इतने बड़े कार्यक्रम में मुझे अपने विचार रखने का मौका दिया, इसके लिए मैं उनका हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ। आज हम सब जीवन के अगले पड़ाव पर कदम रखने जा रहे हैं, क्योंकि इस स्कूल/कॉलेज में हमारा आखिरी दिन है। उसके बाद हम सब अलग हो जाएंगे।

मुझे इस शहर के सबसे अच्छे स्कूल में भेजने के लिए, मैं अपने माता-पिता को धन्यवाद करना चाहूँगा। और इसी स्कूल के प्रधानाचार्य और सभी शिक्षकगण को भी मैं धन्यवाद देना चाहूँगा जो हमेशा छात्रों की उन्नति के लिये काम करते है। मैं विशेष रूप से अपनी ही कक्षा के शिक्षक महेश जी को धन्यवाद देना चाहूँगा। वह हमारी सभी समस्याओं के समाधान के लिए हमेशा तैयार रहते थे। शायद इसलिए अब हम जीवन में आने वाली हर चुनौति का सामना करने के लिये तैयार है।

इस स्कूल के प्रधानाचार्य और अध्यापक ने हम सभी को ज्ञान के साथ-साथ आत्मविश्वास और स्वतंत्रता भी प्रदान की है। उन्होंने हमारे व्यक्तित्व को विकसित करने और कौशल को सुधारने के लिए बहुत कोशिश की है। इस विद्यालय ने हमे अनुशासन और समय के मूल्य जैसी कई चीजों का अनुभव कराया है। ताकि हम अपने अंदर आत्मविश्वास पैदा कर सकें और अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर सकें ।

इसके अलावा इस स्कूल के कड़े नियमों ने मुझे सुबह जल्दी उठना, समय पर काम करना, पढ़ना-लिखना और परीक्षा के लिए मेहनत करना सिखाया है। इसके लिए मैं विद्यालय का सदैव आभारी रहूंगा।

हम सभी ने अपने परिवार के बाद सबसे ज्यादा समय किसी और जगह बिताया है, तो वो हमारा स्कूल है। इसीलिए आज यहा पर बैठा हर व्यक्ति दिल ही दिल में रो रहा होगा। लेकिन इस दुनिया में शुरू होने वाली हर चीज़ का अंत है। जब हम स्कूल के ज्यादा होमवर्क से परेशान हो जाते थे, तब अक्सर कहा करते थे की इस स्कूल/कॉलेज की पढाई कब खत्म होगी। और सचमुच आज वह दिन आ गया।

आज हम सबका इस विद्यालय में आखिरी दिन है। यह वो दिन है जब हम एक-दूसरे को और इस विद्यालय को अलविदा कहेंगे। हम सब के बिछड़ने से जीवन रुक नहीं जाएगा, लेकिन उसकी यादें और साथ में बिताए हुए वो मस्ती के पल जरूर याद आएंगे। हम सब दोस्त आज एक दूसरे से वादा करते हैं कि आने वाले दिनों में हमारी दोस्ती उतनी ही मजबूत होगी जितनी अभी है।

मेरी दिल से यही इच्छा है कि, आज विदा हो रहे सभी छात्र जीवन में बहुत आगे बढ़े और पूरे देश में इस स्कूल और अपने माता-पिता का नाम रोशन करें। कल से स्कूल के सभी जूनियर्स छात्र आपकी कमी को महसूस करेंगे। पिछले 12 साल बहुत ही शानदार और आनंदमय रहे। हमने इन 12 सालों में बहुत कुछ सीखा है। हमारी शुभकामनाएं हमेशा आपके साथ रहेगी।

हम सब भगवान से प्राथना करते है कि, हमारे सीनियर्स की आने वाली ज़िंदगी स्वस्थ, खुशहाल और समृद्ध रहे। इसी के साथ में अपने भाषण को विराम देना चाहूँगा।

(इसे विस्तृत में पढ़ने के लिए- click here)

 

(2) अध्यापक के लिए विदाई भाषण- Farewell Speech for Teacher in Hindi

इस लेख में हम शिक्षक की विदाई पर प्रधानाचार्य द्धारा विदाई भाषण, शिक्षक की विदाई पर सहयोगी शिक्षक द्धारा विदाई भाषण और शिक्षक की विदाई पर छात्र द्धारा विदाई भाषण आदि को जानने वाले है। इनमें से किसी भी भाषण को आप अपनी आवश्यकता के अनुसार उपयोग कर सकते है।

 

शिक्षक की सेवानिवृति पर प्रधानाचार्य द्वारा विदाई भाषण

आदरणीय शिक्षकगण, मेरे प्यारे छात्रों और सभी मेहमानों को मेरी सुप्रभात। आप सभी का आज के इस सुनहरे अवसर पर स्वागत है। हम सबको पता है कि, आज हम यहा हमारे विद्यालय के सबसे प्रिय शिक्षको में से एक यानि महेशजी के विदाई समारोह के लिए जमा हुए है। वैसे यहा महेश जी से कोई अनजान नहीं है, लेकिन इस स्कूल/कॉलेज का प्रधानाचार्य होने के नाते मेरा कर्तव्य है कि आप सभी को उनके छिपे हुए व्यक्तित्व से परिचित करू।

महेश जी एक पेशेवर अध्यापक और कुशल प्रशासक के साथ-साथ इस स्कूल के सबसे जिम्मेदार व्यक्ति भी है। आपने हमेशा एक अच्छे शिक्षक होने की सभी जिम्मेदारियों को पूरी प्रतिबद्धता के साथ निभाया है। स्कूल की हर कठिन परिस्थितयों में आप हमेशा मेरे साथ रहे और कई महत्वपूर्ण निर्णय लेने के लिए मुझे सुझाव भी दिए। आपके अंदर ईमानदारी, आत्मविश्वास, संयम, निष्ठा और लगनशीलता जैसे कई गुण है। इसीलिए तो आप किसी भी स्कूल के प्रधानाचार्य या उप-प्रधानाचार्य पद के योग्य है।

महेशजी हमेशा जीवन में अनुशासित ढंग से रहे और छात्रों को भी अनुशासन में रहने की सलाह देते रहे। आपने छात्रो को न सिर्फ शिक्षा का ज्ञान दिया बल्कि जीवन की समस्याओं को दूर करने वाला व्यावहारिक ज्ञान भी दिया है। कड़ी मेहनत और लगन के दम पर ही उन्होंने स्कूल में अपनी एक अलग पहचान बनाई है।

आपने इस स्कूल को अपने घर की तरह रखा और हम सभी लोगो को अपने परिवार की तरह। सच में, आप जैसा जबरदस्त व्यक्तित्व वाला मनुष्य इस स्कूल को मिलना बहुत मुश्किल है। आपकी कड़ी मेहनत और प्रतिबद्धता के कारण ही आप इस स्कूल के कई लोगो के प्रेरणास्रोत है।

आज महेश जी का स्कूल में आखिरी दिन है, कल से वे अपने जीवन की एक नयी पारी की शुरुआत करेंगे। आप के साथ बिताया हुआ हर पल हमारी ज़िंदगी का सबसे यादगार पल है, जिसे हम कभी नहीं भूल पाएंगे। स्कूल के सभी लोग कल से आपकी अनुपस्थिति को महसूस करेंगे। हर सुबह आपके मुस्कुराते हुए चेहरे को देखना, साथ में काम करना और हर समस्या को साथ में सुलझाना ये सारी यादे हमे सताया करेंगी।

आपके द्वारा प्राप्त की गयी सभी उपलब्धियों को यह स्कूल कभी नहीं भूल सकता। ऐसे होनहार अध्यापक को विदा करना हम सभी के लिए दुख की बात है । लेकिन समय की रणनीतियों के आगे हम कर भी क्या सकते है।

हम सब भगवान से प्राथना करते है कि आपकी आने वाली ज़िंदगी स्वस्थ, खुशहाल और समृद्ध रहे। अगर जाने अनजाने मैं भी हमसे कोई गलती हुई हो तो हमे माफ करे। यहा बैठे हम सभी लोग तहे दिल से आपका धन्यवाद करते है। इसी के साथ में अपने भाषण को विराम देना चाहूँगा। इस स्कूल/कॉलेज में आपके महत्वपूर्ण योगदान के लिए हम सभी लोग आपका दिल से धन्यवाद करते है।

 

शिक्षक की विदाई पर सहयोगी शिक्षक द्धारा विदाई भाषण

सम्मानित प्रधानाचार्य जी, शिक्षकगण और मेरे सभी प्यारे छात्रो को सुप्रभात। आप सभी का आज के इस सुनहरे अवसर पर स्वागत है। हम सभी जानते है कि, आज हम यहा मेरे सहयोगी अध्यापक महेश जी के विदाई समारोह के लिए जमा हुए है। इतने बड़े समारोह में प्रधानाचार्य जी ने मुझे अपने विचार रखने का मौका दिया, इसके लिए मैं उनका दिल से आभार प्रकट करता हूँ।

आज का यह समारोह थोड़ा कड़वा और थोड़ा मीठा है। क्योकि महेश जी जैसा होनहार अध्यापक आज हमारी स्कूल/कॉलेज से चला जाएगा, इसका हमें बहुत दुख है। लेकिन दूसरी तरफ हमें इस बात की खुशी है कि, अब उनकी नियुक्ति इस शहर के सबसे बड़े स्कूल में उप-प्राचार्य के पद पर की गई है। हम सभी के लिए यह बेहद गर्व की बात है।

आपमें आत्मविश्वास, लगनशीलता और संयम जैसे कई गुण है, जो एक आदर्श शिक्षक में होने चाहिए। अपना अनुभव और श्रेष्ठ बुद्धिमता से स्कूल में आने वाली हर समस्या को आप आसानी से सुलजा देते है। आपके द्वारा लिया गया हर फैसला स्कूल के लिए लाभकारी होता है। अच्छा व्यवहार और अनुशासित स्वभाव के कारण आप स्कूल के सभी छात्रो के सबसे प्रिय अध्यापक हो। इसलिए तो आप किसी भी स्कूल के प्रधानाचार्य या उप-प्रधानाचार्य पद के लिए योग्य है।

आपने इस स्कूल को अपने घर की तरह रखा और हम सभी लोगो को अपने परिवार की तरह। जब भी हमसे कोई गलती हो जाती थी, तब हमेशा आपने हमारी गलती का एहसास कराके सही रास्ता दिखाया था।

अपने पढ़ाने के तरीके और विनम्र व्यवहार से महेश जी ने छात्रो के साथ-साथ हमारा दिल भी जीता है। आपकी काम के प्रति ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा हमेशा हमें प्रेरित करती रही है। आप वास्तव में प्रशंसा के हकदार है। आपके सहयोग और मार्गदर्शन ने इस विद्यालय को आसमान की नई ऊंचाइयों को छूने में काफी मदद की है। इसके साथ-साथ शहर की बाकी विद्यालयो से हमारी विद्यालय ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है। इस स्कूल के लिए आपके बहुमूल्य योगदान को हम कभी नहीं भूल सकते।

आज महेश जी का इस स्कूल में आखिरी दिन है, कल से वे शहर की सबसे बड़ी स्कूल में जा रहे है। हम सभी के लिए यह गर्व की बात है कि, हमें आप जैसा अध्यापक मिला। आपने स्कूल और छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए यहा बहुत मेहनत की है। आगे भी आप इसी तरह मेहनत करते रहें और सफलता की असीम ऊंचाईयों को छूते रहे। मुझे आप पर और आपके कार्य पर पूर्ण विश्वास है कि आप जिस भी संस्थान से जुड़ेंगे उस संस्थान की हमेशा उन्नति होगी।

इस स्कूल में आपके साथ काम करते हुए कब इतना समय बीत गया पता ही नहीं चला। भले ही आज हमारे सहयोगी अध्यापक इस स्कूल से विदाई ले रहे हो परंतु हमारे दिल से आप कभी विदाई नहीं ले सकते। आप के साथ बिताया हुआ हर पल हमारी ज़िंदगी का सबसे यादगार पल है, जिसे हम कभी नहीं भूल पाएंगे।

कल से स्कूल के सभी लोग आपकी अनुपस्थिति को महसूस करेंगे। हर सुबह आपके साथ स्टाफ-रुम में चाय पीना, साथ में काम करना और हर समस्या को साथ में हल करना ये सभी यादे हमे सताया करेंगी। आप जैसा जबरदस्त व्यक्तित्व वाला शिक्षक इस स्कूल को मिलना बहुत मुश्किल है।

हम सब भगवान से प्राथना करते है कि आपकी आने वाली ज़िंदगी स्वस्थ, खुशहाल और समृद्ध रहे। अगर जाने अनजाने मैं भी हमसे कोई गलती हुई हो तो हमे माफ करे। यहां बैठे हम सभी लोग तहे दिल से आपका धन्यवाद करते है। इसी के साथ में अपने भाषण को विराम देना चाहूँगा। मुझे यहा भाषण देने के लिए और इतनी शांति से सुनने के लिये आप सभी का धन्यवाद।

 

शिक्षक की विदाई पर छात्र द्धारा विदाई भाषण

सम्मानित प्रधानाचार्य महोदय, शिक्षकगण और मेरे सभी छोटे-बड़े साथियो को सुप्रभात। मेरा नाम रमेश है। मैं इस स्कूल की दसवीं कक्षा का छात्र हूँ। आप सभी का आज के इस सुनहरे अवसर पर स्वागत है। हम सभी जानते है की, आज हम यहा हमारे प्रिय अध्यापक महेश जी के विदाई समारोह के लिए जमा हुए है। इतने बड़े समारोह में प्रधानाचार्य जी ने मुझे अपने विचार रखने का मौका दिया, इसके लिए मैं उनका दिल से आभार व्यक्त करता हूँ।

आज का यह समारोह थोड़ा कड़वा और थोड़ा मीठा है, क्योंकि आज हम अपने प्रिय शिक्षक महेश जी को विदा करने जा रहे है। लेकिन दूसरी तरफ हमे इस बात की खुशी है कि, अब उनकी नियुक्ति इस शहर के सबसे बड़े स्कूल में उप-प्राचार्य के पद की गई है।

वर्तमान में शिक्षा का निजीकरण होने की वजह से शिक्षकों में थोड़ा बदलाव जरूर आया है। इस वजह से शिक्षकों के सम्मान में थोड़ी कमी आई है। लेकिन हमने आपके अंदर कोई बदलाव नहीं देखा। महेश सर एक पेशेवर अध्यापक और कुशल प्रशासक के साथ-साथ इस स्कूल के सबसे जिम्मेदार व्यक्ति भी है। अपने अनुभव और श्रेष्ठ बुद्धिमता से स्कूल में आने वाली हर समस्या को आप आसानी से सुलजा देते थे। आपके द्वारा लिया गया हर फैसला स्कूल के लिए लाभकारी होता था।

अपने पढ़ाने के तरीके, विनम्र व्यवहार और अनुशासित स्वभाव के कारण आप सभी छात्रो के सबसे प्रिय अध्यापक हो। उन्होने न सिर्फ हमे शिक्षा का ज्ञान दिया बल्कि जीवन की समस्याओं को दूर करने के लिए व्यावहारिक ज्ञान भी दिया है। आपने हम सभी को सिखाया है कि कैसे एक छात्र को जीवन में सफल होना है और कैसे जीवन की कठिनाइयों का सामना करना है। आपने हमारे लिए शिक्षा को बहुत आसान बना दिया है।

आप हमेशा अपने आपको शिक्षण के क्षेत्र में होने वाले परिवर्तनों के अनुसार ढालते रहे और हमारे अंदर भी परिवर्तन करते रहे। हम आपके आत्मविश्वास, संयम, लगनशीलता और काम के प्रति ईमानदारी जैसे गुणो से बहुत प्रभावित है। वह हमेशा जीवन में अनुशासित ढंग से रहे और छात्रों को भी अनुशासन में रहने की सलाह देते रहे। हम सभी छात्र भाग्यशाली है कि हमें आप जैसे ईमानदार और परिश्रमी अध्यापक से पढ़ने का मौका मिला।

आज महेश जी का इस स्कूल में आखिरी दिन है, कल से वे शहर की सबसे बड़ी स्कूल में जा रहे है। हम सभी के लिए यह गर्व की बात है कि, हमें आप जैसा अध्यापक मिला। आपने स्कूल और छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए बहुत मेहनत की है। आगे भी आप इसी तरह मेहनत करते रहें और सफलता की असीम ऊंचाईयों को छूते रहे। हमें आप पर और आपके कार्य पर पूर्ण विश्वास है कि आप जिस भी संस्थान से जुड़ेंगे उस संस्थान की हमेशा उन्नति होगी।

भले ही आज हमारे प्रिय अध्यापक इस स्कूल से विदा ले रहे हो परंतु हमारे दिल से आप कभी विदाई नहीं ले सकते। आप के साथ बिताया हुआ हर पल हमारी ज़िंदगी का सबसे यादगार पल है, जिसे हम कभी नहीं भूल पाएंगे। इसके साथ-साथ आपने इस विद्यालय के लिए जो महत्वपूर्ण योगदान दिया है उसे भी नहीं भुलाया जा सकता। कल से स्कूल के सभी छात्र आपकी अनुपस्थिति को महसूस करेंगे।

हम सभी छात्र भगवान से प्राथना करते है कि, आपकी आने वाली ज़िंदगी स्वस्थ, खुशहाल और समृद्ध रहे। अगर जाने अनजाने मैं भी हमसे कोई गलती हुई हो तो हमे माफ करे। यहां बैठे हम सभी लोग तहे दिल से आपका धन्यवाद करते है। इसी के साथ में अपने भाषण को विराम देना चाहूँगा। मुझे यहा भाषण देने के लिए और इतनी शांति से सुनने के लिये आप सभी का धन्यवाद।

 

(इसे विस्तृत में पढ़ने के लिए- click here)

 

(3) दोस्तों के लिए विदाई भाषण- Farewell speech in Hindi for Friends

हम इस लेख में दोस्तों के लिए विदाई भाषण जानने वाले है।

 

दोस्तों के लिए विदाई भाषण

यहाँ उपस्थित सभी सम्मानित सदस्यों और सभी मित्रों को सुप्रभात। आज के विदाई समारोह में आप सभी का स्वागत है। यहां मौजूद सभी लोग जानते हैं कि आज हमारे प्रिय मित्र महेश जी के विदाई समारोह के लिए जमा हुए है। मैं और महेश जी एक साथ इस कंपनी में शामिल हुए थे, इसलिए वह शुरू से ही मेरे बहुत अच्छे दोस्त रहे है। लेकिन यह कहते हुए बड़ा दुख हो रहा कि, आज वो मुझे छोड़कर जा रहे है।

मनुष्य इस दुनिया में अपने सारे रिश्ते भगवान के घर से ही बनाकर आता है। लेकिन दोस्ती का रिश्ता ही एकमात्र ऐसा रिश्ता है, जिसे हम यहां आकर बनाते है। एक दोस्त किसी भी व्यक्ति के जीवन में एक खजाने की तरह होता है, जिसे हर कोई पाना चाहता है। अपनी जिंदगी के हर रहस्य हम उस व्यक्ति को बताते है और उनकी सलाह लेते है।

महेश जी भी हमारे एक एसे ही दोस्त है, जिनके बिना शायद मेरा जीवन अधूरा है। क्योंकि उन्होंने हर वक्त मेरी मदद की है। मेरे जीवन में एक समय ऐसा भी आया जब मैं अपने निजी जीवन में बहुत कठिनाइयों का सामना कर रहा था। जैसे अपने पिता को खोना, बड़े भाई की नोकरी चली जाना, घर की आर्थिक स्थिति ख़ाराब होना आदि। मैं इन बातों से खुद को कोस रहा था और अकेलापन महसूस कर रहा था। लेकिन मुझे उन निराशा के दिनों से निकालने वाले व्यक्ति महेश जी थे। इस कंपनी में शामिल होने के लिए मुझे उन्होंने ही कहा था। वह हर अच्छे-बुरे दिन में मेरे साथ थे।

महेश शुरुआत से ही समय के पाबंद रहे थे। वह बातें कम और काम ज्यादा करते थे। इसीलिए यहा मौजूद सभी लोग उनको एक सच्चे व्यवसायी के रूप में जानते है। इसके साथ-साथ महेश जी के साथ काम करके मेरी सोच में एक बड़ा बदलाव आया है। कंपनी की कई समस्याओं को हमने साथ में हल किया है। जीत का मीठा जश्न और विफलता का कड़वा स्वाद भी हमने एक साथ चखा है।

उनका व्यक्तित्व ही कुछ एसा था कि चाहे कोई भी परिस्थिति हो या कितनी भी बड़ी समस्या हो, मैंने कभी उनको तनाव मे नहीं देखा। यही एक कामयाब इंसान की निशानी है। और आपके सकारात्मक व्यक्तित्व का तो कहना ही क्या। अगर नकारात्मक विचारों वाला कोई व्यक्ति उनके साथ काम करता है, तो उसके विचार सकारात्मक हो जाएंगे।

इसी कारण मैं आपके साथ बिताए गए पलों को भूल नहीं सकता। अभी तक जितना भी समय हमने एक साथ बिताया है वह अद्भुत है। लेकिन यह क्षण मेरे लिए सबसे कठिन है क्योकी मेरी ज़िंदगी का उपदेशक आज मुजे अलविदा कह रहा है । हमने साथ में जो समय बिताया है वह मेरी जिंदगी का सबसे अच्छा और सबसे खूबसूरत समय था। लेकिन यह पल मेरे लिए सबसे कठिन है क्योंकि मेरे जीवन का उपदेशक आज मुझे अलविदा कह रहा है।

इतने सालों तक साथ रहने के बाद अब आपको अलविदा कहने का समय आ गया है। कल से मैं अपने जीवन में आपकी कमी को महसूस करूंगा। मेरी दिल से यही इच्छा है कि, आज विदा हो रहे मेरे प्रिय मित्र महेश जी जीवन में और तरक्की करे। मेरी शुभकामनाएं हमेशा आपके साथ रहेगी। अंत मैं भगवान से प्राथना करता हु कि आपकी आने वाली ज़िंदगी स्वस्थ, खुशहाल और समृद्ध रहे। इसी के साथ में अपने भाषण को विराम देना चाहूँगा।

 

दोस्त द्वारा खुद विदाई भाषण

मेरे विदाई समारोह में उपस्थित सभी लोगों को सुप्रभात। मेरे लिए इस तरह का शानदार विदाई समारोह आयोजन करने के लिए मैं आप सभी का हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं। लेकिन मुझे यह कहते हुए बहुत दुख हो रहा है कि आज इस कार्यालय में मेरा आखिरी दिन है। आप सभी के साथ काम करते हुए कब 10 वर्ष बीत गये, पता ही नहीं चला।

जब मैं इस कंपनी में नया था, तब आपके स्नेह, प्यार और अपनेपन की कारण मुझे यह कभी नहीं लगा की मैं इस कंपनी में नया हूं। इसके अलावा आप सभी मित्रो के साथ काम करते हुए जो अनुभव मुझे मिला है, वह आगे के जीवन में बहुत काम आने वाला है। लेकिन मैं विशेष रूप से बॉस को भी धन्यवाद देना चाहूंगा। क्योंकि मुझे उनके जीवन से बहुत कुछ सीखने को मिला है। मैं उन्हें बॉस के तौर पर कम और दोस्त के तौर पर ज्यादा देखता हूं।

कभी-कभी मुझे लगता है कि मैंने इस कंपनी में कुछ भी योगदान नहीं दिया है। बल्कि इस कंपनी के मेरे सभी मित्रो ने मुझे एक काबिल इंसान बनाकर मेरे जीवन में अधिक योगदान दिया है। मैंने इस कंपनी के सभी दोस्तों से योजना निर्माण, कार्यकुशलता, ईमानदारी, प्रतिबद्धता, समय का सदुपयोग और आत्मविश्वास जैसे कई गुणो को सीखा है।

आप सभी के साथ किए गए मजाक, एक-दूसरे के जन्मदिन और त्योहारों की मस्ती मैं कभी नहीं भूल पाऊंगा। इन सबके अलावा हर रोज अपने सभी दोस्तों के मुस्कुराते चेहरों को देखना, साथ काम करना और हर समस्या को एक साथ सुलझाना, ये सारी यादें मुझे हमेशा सताती रहेंगी। इसी वजह से मुझे आप सभी को छोड़कर जाना मुश्किल है।

मै भगवान से प्राथना करता हु कि, आप सभी दोस्तो को जीवन में अपार खुशिया मिले और आपकी आने वाली ज़िंदगी स्वस्थ, खुशहाल और समृद्ध रहे। आप सभी के साथ बिताए गए हर पल मुझे हमेशा याद रहेंगे। भले ही आज मै यहा से विदाई ले रहा हूँ, लेकिन आपकी यादे मेरे साथ रहेगी। कभी जाने-अनजाने में मुझ से कोई गलती हो गई हो तो माफ करना, मेरे दोस्तो। इसी के साथ में अपने भाषण को विराम देना चाहूँगा।

(इसे विस्तृत में पढ़ने के लिए- click here)

 

(4) सहकर्मी के लिए विदाई भाषण- Farewell speech in Hindi for colleague

हम इस लेख मे स्थानांतरण पर विदाई भाषण, कार्यालय सहयोगी के लिए विदाई भाषण, विदेश जाने वाले व्यक्ति के लिए विदाई भाषण, बॉस के लिए विदाई भाषण आदि को जानने वाले है। इनमें से किसी भी भाषण को आप अपनी आवश्यकता के अनुसार उपयोग कर सकते है।

 

सहकर्मी के स्थानांतरण पर विदाई भाषण

यहा पर मौजूद मेरे सभी कार्यालय के दोस्तों को मेरा सुप्रभात। आज के इस सहकर्मी के विदाई समारोह में आप सभी का तहे दिल से स्वागत है। हम सब आज अपने कार्यालय के प्रिय साथी महेश जी को विदाई देने के लिए यहा जमा हुए है। कार्यालय के सबसे बेहतर कर्मचारी के रूप में उन्होंने अपना काम बखूबी निभाया है।

लेकिन यह कहते हुए बड़ा दुख हो रहा कि, अब वो हम सबको और इस कार्यालय को छोड़कर किसी और कार्यालय से जुड़ने जा रहे है। जब मैनें यह पहली बार सुना कि महेश जी हमें छोड़कर जा रहे है, तब मुझे विश्वास ही नहीं हुआ। क्योकि इतना पराक्रमी व्यक्ति जब हमसे दूर होता है, तब आघात लगता है। किन्तु बाद में मुझे अहसास हो गया कि, यह सच है। लेकिन मेरे लिए वो क्षण बहुत दुखदायी था।

महेश जी के बारे में आज तक कार्यालय के किसी भी व्यकती ने बुरा नहीं सोचा। क्योकि उनका व्यक्तित्व ही कुछ एसा था। चाहे कोई भी परिस्थिति हो या कितनी भी बड़ी समस्या हो, हमने कभी उनको तनाव में नहीं देखा। यही तो एक कामयाब इंसान की निशानी है।

हर परिस्थिति में बिना तनाव के कैसे काम करना है, यह हमने आपसे सीखा है। और आपके सकारात्मक व्यक्तित्व का तो कहना ही क्या। अगर नकारात्मक विचारों वाला कोई व्यक्ति आपके साथ काम करे तो उसके विचार भी सकारात्मकता में बदल जाए। इसके अलावा प्रतियोगी वातावरण में कैसे काम करना है, यह आप बखूबी जानते है ।

महेश जीने हमेशा हमारी समस्याओं को सुनकर उसका हल निकालने की कोशिस की है। इसीलिए तो कार्यालय का हर कोई व्यक्ति आपके साथ काम करने की इच्छा रखता है। एक विश्वसनीय, प्रतिभाशाली और ईमानदार इंसान के साथ कोन काम करना नहीं चाहेगा। आपके इस हसमुख चेहरे को देख कर ही हमारे अंदर एक नयी ऊर्जा पेदा हो जाती है।

इसके अलावा आपकी यह सीख भी हम कभी नहीं भूल सकते कि, अपनी हार का भी हमे जश्न मनाना चाहिए। क्योंकि इससे हमारी गलती याद रहेगी और हम दोबारा वह गलती नहीं करेंगे। सच में, आप हमारे लिए एक खुली किताब की तरह हो। हम सभी लोग आपसे वादा करते है कि, आप के जाने के बाद इस कार्यालय को हम बहुत ऊँचाईयों तक ले जाने की पूरी कोशिस करेंगे।

अंत में आपको अपने नए कार्यालय और नए पद के लिए हम सब हार्दिक शुभकामनाएं देते है। आप उस कंपनी में जाकर भी अपना झंडा लहेराये और जीवन में अधिक-से-अधिक ऊंचाइया छूए। हम सभी लोग आपके बेहतर भविष्य और स्वास्थ्य के लिए भगवान से प्राथना करते है।

इसी के साथ में अपने भाषण को विराम देना चाहूँगा। मुझे यहा भाषण देने के लिए और इतनी शांति से सुनने के लिये आप सभी का धन्यवाद।

 

सहकर्मी के सेवानिवृत्ति पर विदाई भाषण

सम्मानित बॉस और कंपनी के सभी कर्मचारियों को मेरा सुप्रभात। आप सभी का आज के इस सुनहरे अवसर पर स्वागत है। हम सबको पता है कि, आज हम यहा हमारे प्रिय और ह्रदयग्राही व्यक्ति यानि हमारे सहकर्मी महेश जी के विदाई समारोह के लिए जमा हुए है। इतने बड़े समारोह में बॉस ने मुझे अपने विचार रखने का मौका दिया, इसके लिए में उनका दिल से आभार प्रकट करता हूं।

महेश जी ने अपनी मेहनत और काम के प्रति लगन से इस कंपनी/ऑफिस को आसमान की उचाईयों तक पहुंचाया है। वह अपना अनुभव और श्रेष्ठ बुद्धिमता से कंपनी में आने वाली हर समस्या को आसानी से सुलजा देते है। इस चीज़ का आज तक उन्होने अभिमान नहीं किया।

सच में आप जैसा व्यक्तित्व वाला मनुष्य इस कंपनी को मिलना बहुत मुश्किल है। आपने इस ऑफिस को अपने घर की तरह रखा और हम सभी कर्मचारियो को अपने परिवार की तरह। जब भी हमसे कोई गलती हो जाती थी, तब हमेशा आपने हमारी गलती का एहसास कराके सही रास्ता दिखाया था। इसलिए तो आप इस कंपनी के सभी लोगों के लिए एक आदर्श रहे है।

हमने करीब 15 साल साथ में काम किया, और में ये दावे से कह सकता हु की मैंने अपनी ज़िंदगी में आज तक महेश जी से बेहतर इंसान कभी नहीं देखा। हमें महेश जी की ज़िंदगी से लगनता और ईमानदारी जैसे गुणो को जरूर सीखना चाहिए। आने वाली ज़िंदगी में आपका यह ज्ञान और अनुभव आपको बहुत काम आने वाला है।

कंपनी में उनका आज अंतिम दिवस है और कल से वो जीवन की नयी पारी शुरू करेंगे। भले ही आज हमारे प्रिय सहकर्मी इस ऑफिस से विदाई लेने वाले हो परंतु हमारे दिल से आप कभी विदाई नहीं ले सकते। आप के साथ बिताया हुआ हर पल हमारी ज़िंदगी का सबसे यादगार पल है, जिसे हम कभी नहीं भूल पाएंगे।

ऑफिस के सभी लोग कल से आपकी अनुपस्थिति को जरूर महसूस करेंगे। हर सुबह आपके मुस्कुराते चेहरे को देखना, साथ में काम करना और हर समस्या को साथ में हल करना ये सभी यादे हमे सताया करेंगी। आपके जाने के बाद यहा कोई और आ जाएगा, किन्तु वो कभी भी आपकी जगह नहीं ले पाएगा।

हम सब भगवान से प्राथना करते है कि, आपकी आने वाली ज़िंदगी स्वस्थ, खुशहाल और समृद्ध रहे। अगर जाने अनजाने मैं भी हमसे कोई गलती हुई हो तो हमें माफ करे। यहा बैठे हम सभी लोग तहे दिल से आपका धन्यवाद करते है। इसी के साथ में अपने भाषण को विराम देना चाहूँगा। मुझे यहा भाषण देने के लिए और इतनी शांति से सुनने के लिये आप सभी का धन्यवाद।

 

कंपनी/ऑफिस को छोड़ कर विदेश जाने वाले व्यक्ति के लिए विदाई भाषण

आदरणीय बॉस और मेरे सभी प्यारे दोस्तों का इस विदाई समारोह मे हार्दिक स्वागत है। इतने बड़े कार्यक्रम में आदरणीय बॉस ने मुझे अपने विचार रखने का मौका दिया, इसके लिए में उनका तहे दिल से आभार प्रकट करता हूं। हम सबको पता है कि, आज का यह समारोह थोड़ा कड़वा और थोड़ा मीठा है। क्योकि आज हमारे साथ कार्य करने वाले सहयोगी महेश जी को हम विदाई देने वाले है।

अपने जीवन में आगे बढ़ने के लिए महेश जी हमें और इस देश को छोड़कर विदेश जाने वाले है। वो अक्सर हम सब को कहा करते थे कि, उनको उज्ज्वल भविष्य के लिए विदेश जाना है। विदेश जाना उनकी इच्छा थी, इसलिए हम सभी खुशी-खुशी उनको विदा करेंगे। महेश जी को उनकी जीवन शैली और रहन-सहन को बदलने के एक बड़ा मौका मिला है। इस देश में बहुत कम लोगों को विदेश में जाकर उज्जवल भविष्य बनाने का मौका मिलता है।

परंतु अपने एक प्रिय सहकर्मी को विदाई देना कठिन कार्य है। हम सभी ने कई खुशी के लम्हें एक साथ व्यतीत किये है। कठिन परिश्रम, योग्यता और निष्ठा से आपने इस कंपनी को बहुत कुछ दिया है। चाहे कैसा भी माहौल हो, हर कार्य को खुशी से करना आपने हमे सिखाया है। लेकिन अब आप जा रहे हो तो इस कंपनी के वातावरण को आनंदमय कौन बनाएगा। वास्तव में, हम महेश जी आपको बहुत याद करेगें।

एक अलग वातावरण में जाकर समस्याओं को कैसे हल करना है, यह आप अच्छे से जानते है। किसी भी कठिन परिस्थितियों का सामना कैसे करना है, यह आपने हमें सिखाया है। आपके अंदर किसी भी चीज़ को सकारात्मक लेने का गुण सबसे अच्छा है। इसके साथ-साथ मित्रता और दयालुता के गुण भी आपके अंदर कूट-कूट के है। आपके परिश्रम की आग और जबरदस्त व्यक्तित्व के कारण कोई भी काम आपके लिए परेशानी खड़ी नहीं कर सकता । 

महेश जी हम आपसे वादा करते है की, आप सदाय हमारे दिलो में रहोगे। और आशा करते है कि, आप भी विदेश जाकर हमें ना भूले। भले ही आप विदेश में हों, लेकिन अगर आपको भारत में हममें से किसी की मदद चाहिए तो जरूर बताए।

आप जिंदगी में हमेशा स्वस्थ रहे। इसके साथ-साथ आपको जीवन में धन और सफलता की कोई कमी न आए। कंपनी के सभी लोगो की तरफ से आपको हार्दिक शुभकामनाएं। इसी के साथ में अपने भाषण को विराम देना चाहूँगा। मुझे यहा भाषण देने के लिए और इतनी शांति से सुनने के लिये आप सभी का धन्यवाद।

 

अपनी विदाई पर खुद भाषण देना

मेरे विदाई समारोह में उपस्थित सभी लोगो को सुप्रभात। सम्मानित बॉस और ऑफिस/कंपनी के सभी अधिकारीयों द्वारा इतने अच्छे विदाई समारोह का आयोजन करने के लिए बहुत धन्यवाद। मुझे इस कंपनी से बहुत कुछ सीखने मिला है। लेकिन मुझे यह बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि आज में इस कार्यालय छोड़ रहा हू। क्योंकि अब मेरे रिटायरमेंट का समय है।

आप सभी के साथ काम करते हुए कब दस वर्ष बीत गये, पता ही नहीं चला। आप के अपनेपन, प्यार और स्नेह की वजह से मुझे यह कभी नहीं लगा की मैं यहां एक नौकरी करने वाला कर्मचारी हूँ। बल्कि आप सभी के साथ काम करते हुए जो अनुभव मुझे मिला है, वह आगे के जीवन में बहुत काम आने वाला है। इसलिए कई बार मुझे ऐसा लगता है कि मैंने इस कंपनी के लिए कोई योगदान नहीं दिया। बल्कि इस कंपनी ने मुझे एक काबिल व्यक्ति बनाकर मेरे जीवन में अधिक योगदान दिया है।

सहकर्मियों के साथ ऑफिस और घर जाने वाले रास्ते में किए गए मजाक, एक-दूसरे के जन्मदिन और त्योहारों में हमने जो मस्ती की उसे मैं कभी नहीं भूल पाऊंगा। हररोज आपके मुस्कुराते हुए चेहरे को देखना, साथ में काम करना और हर समस्या को साथ में हल करना यह सभी यादे मुझे हमेशा सताया करेंगी। इसी वजह से इस कंपनी को और मेरे सहयोगियों को छोड़कर जाना मेरे लिए बहुत मुश्किल है।

यहाँ रहते हुए मैंने योजना निर्माण, कार्यकुशलता, ईमानदारी और प्रतिबद्धता जैसे कई गुणो को सीखा है। इसके साथ-साथ समय का सही सदुपयोग करना भी मैंने यहां से सीखा है। यहा पर मैंने अपनी गलतियों से बहुत कुछ सीखकर खुद में एक आत्मविश्वास विकसित किया है। मुझे उम्मीद है कि, आप सभी लोग इसी तरह कंपनी में कड़ी मेहनत करेंगे और कंपनी को एक नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।

मैं भगवान से प्राथना करता हु कि, आप सभी को जीवन में अपार खुशिया मिले और आपका भविष्य हमेशा उज्ज्वल रहे। आप सभी सहकर्मियों के साथ बिताए गए हर पल मुझे याद रहेंगे। भले ही आज मैं यहा से विदाई ले रहा हूँ, लेकिन आपकी यादे हमेशा मेरे साथ रहेगी। कभी जाने-अनजाने में मुझ से कोई गलती हो गई हो तो माफ करना।

इसी के साथ में अपने भाषण को विराम देना चाहूँगा। मुझे यहा भाषण देने के लिए और इतनी शांति से सुनने के लिये आप सभी का धन्यवाद।

 

(इसे विस्तृत में पढ़ने के लिए- click here)

 

(5) सीनियर्स के लिए विदाई भाषण- Farewell speech in Hindi for seniors

हम इस लेख में जूनियर्स द्वारा सीनियर्स के लिए विदाई भाषण को जानने वाले है। इस भाषण का उपयोग जूनियर्स अपने सीनियर्स के विदाई समारोह के आयोजन पर कर सकते है। इनमें से किसी भी भाषण को आप अपनी आवश्यकता के अनुसार उपयोग कर सकते है ।

 

जूनियर्स द्वारा सीनियर्स के लिए विदाई भाषण

आदरणीय प्रधानाचार्य जी, शिक्षकगण, हमारे सीनियर्स और सभी छात्रों को मेरी तरफ से सुप्रभात। आप सभी का आज के इस विदाई समारोह में स्वागत है। यहां मौजूद सभी लोग जानते हैं कि आज हमारे सीनियर्स का विदाई समारोह है। इतने बड़े समारोह में प्रधानाचार्य जी ने सभी जूनियर्स की ओर से मुझे चुना और अपने विचार रखने का मौका दिया, इसके लिए मैं उनका तहे दिल से आभार प्रकट करता हूं।

मैंने शुरुआती समय में कई दोस्तो से सुना था कि, सीनियर्स बहुत बुरे होते है। वह हमेशा अपने जूनियर्स को मारते है और उन्हें परेशान करने की ताक में रहते है। इसलिए शुरुआत में मुझे सीनियर्स से डर लगता था। लेकिन जब मैंने यहां देखा तो ये सीनियर्स बिल्कुल भी ऐसे नहीं थे। बल्कि जब हम कॉलेज में नए थे, तब सीनियर्स ने हमारे लिए फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया था। उस फ्रेशर पार्टी के बाद कई सीनियर्स मेरे दोस्त बने और उन्होने एक सच्चे मित्र की तरह व्यवहार किया।

जब मै अपने घर और परिवार छोड़कर पहली बार छात्रावास (हॉस्टल) में आया, तब मुझे बहुत डर लग रहा था। लेकिन सीनियर्स ने हमे सिखाया कि, कैसे घर-परिवार से दूर होकर संघर्षपूर्ण वातावरण में खुश रहना है। इसके साथ-साथ कॉलेज के सभी कार्यक्रमों में उन लोगो ने हमारी मदद की है। एक व्यक्ति की अपने देश, समाज और परिवार के प्रति क्या जिम्मेदारी होती है, यह हमने सीनियर्स से सीखा है।

उन्होने फ़ुटबॉल मैच और क्विज़ (प्रश्नोत्तरी) प्रतियोगिताओं के दौरान भी हमारी बहुत मदद की। बल्कि जब हमारे गृहकार्य में कोई समस्या आती थी, तब अक्सर हमारे सीनियर्स मदद करते थे। इसके अलावा हमने इस कॉलेज में सीनियर्स के साथ काफी मस्ती भी की है, फिर वो पुस्तकालय में हो या प्रयोगशाला में।

हमने सीनियर्स के जीवन से आत्मविश्वास, परिश्रम, साहस और धैर्य जैसे कई अच्छे गुण सीखे है। उन्होंने हमें सिखाया कि बुरी परिस्थितियों में कभी भी अपने प्रयासों को मत छोड़ो और हमेशा लड़ते रहो। तभी हम अपने जीवन में सफलता प्राप्त कर सकते हैं। इस तरह हमारे सभी सीनियर्स हमे समर्थन, देखभाल और प्रोत्साहित करने वाले है। लेकिन मेरे जैसे सभी जूनियर्स के लिए ये एक दुखद क्षण भी है। क्योकि सीनियर्स की छत्र छाया से अब हम अलग हो जाएगें ।

अब हमारे सीनियर्स अपनी पढ़ाई पूरी होने के कारण हमें छोड़कर जा रहे है। अब सीनियर्स अपना भविष्य उज्ज्वल करने और जीवन में सफल बनने के लिए जा रहे है। इसलिए हमें दुखी ना होकर ख़ुशी-ख़ुशी उनको विदाई देनी चाहिए। हम तीन साल तक साथ रहे लेकिन फिर भी ऐसा लगता है मानो जैसे हम कल मिले और इतनी जल्दी आपकी विदाई का समय आ गया। आपको विदा करना हमारे लिए बहुत मुश्किल है। लेकिन समय की रणनीतियो को आगे हम क्या कर सकते है।

यहां उपस्थित सभी जूनियर्स की प्रार्थना है कि आप सभी सीनियर्स जीवन में खूब तरक्की करें और इस स्कूल और अपने माता-पिता का नाम पूरे देश में रोशन करें। हम सभी जूनियर्स आपके बेहतर भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते है। कल से स्कूल के सभी जूनियर्स आप सभी सीनियर्स को बहुत याद करेगें। हम सब भगवान से प्राथना करते है कि आपकी आने वाली ज़िंदगी स्वस्थ, खुशहाल और समृद्ध रहे। इसी के साथ में अपने भाषण को विराम देना चाहूँगा।

 

(इसे विस्तृत में पढ़ने के लिए- click here)

 

(6) बॉस के लिए विदाई भाषण-Farewell speech for boss in Hindi

इस लेख में हम बॉस की विदाई या स्थानांतरण पर भाषण, पदोन्नति की वजह से बॉस को विदेश जाने पर विदाई भाषण आदि को जानने वाले है। इनमें से किसी भी भाषण को आप अपनी आवश्यकता के अनुसार उपयोग कर सकते है।

 

बॉस की सेवानिवृत्ति पर विदाई भाषण

सम्मानित बॉस और कंपनी/ऑफिस के सभी अधिकारीयों को मेरा सुप्रभात। आज के इस सुनहरे अवसर पर आप सभी का स्वागत है। हम सबको पता है कि, आज हम यहा हमारे प्रिय और ह्रदयग्राही व्यक्ति यानि हमारे बॉस महेश जी के विदाई समारोह के लिए जमा हुए है। इतने बड़े समारोह में आप सभी ने मुझे अपने विचार रखने का मौका दिया, इसके लिए मैं आप सभी का तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं।

महश जी ने कड़ी मेहनत और काम के प्रति समर्पण से इस कंपनी को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है। अपने अनुभव और श्रेष्ठ बुद्धिमता से कंपनी में आने वाली हर समस्या को बॉस आसानी से सुलजा देते है। महेश जी कंपनी की सबसे ऊंची पोस्ट पर थे, लेकिन आज तक उन्होने इसका अभिमान नहीं किया। सच में, आप जैसा बॉस इस कंपनी को मिलना बहुत कठिन है।

बॉस होने के बावजूद भी महेश जी हमेशा समय पर कंपनी में आ जाते थे। महेश जी ने हमेशा अपने कार्य से लोगो को प्रेरित किया है। इसलिए तो आप इस कंपनी के लोगों के लिए आदर्श है। अगर किसी व्यक्ति के अंदर लगन और ईमानदारी जैसे कई महत्व के गुण है, तो उसे अपना आदर्श कौन बनाना नहीं चाहेगा। 10 साल तक मैंने आपके साथ काम किया, जिससे में यह दावे से कह सकता हु कि मैंने अपनी ज़िंदगी में आज तक आप जितना बेहतर व्यक्ति नहीं देखा। आने वाली ज़िंदगी में भी आपका ये ज्ञान, कौशल और अनुभव आपको बहुत काम आने वाले है।

इसके अलावा आपने इस कंपनी को अपने घर की तरह और हम सभी कर्मचारियो को अपने एक परिवार की तरह रखा था। जब भी हमसे कोई गलती हो जाती थी, तब हमेशा आपने हमारी गलती का एहसास कराके सही रास्ता दिखाया। आपके साथ काम करते हुए हमें कभी यह एहसास नहीं हुआ कि हम कंपनी में अकेले है।

महेश जी के साथ बिताया हुआ हर पल हमारी ज़िंदगी का सबसे यादगार समय है। शायद इसे हम कभी नहीं भूल पाएंगे। इसके साथ-साथ हर सुबह आपके मुस्कुराते हुए चेहरे को देखना, साथ में काम करना और हर समस्या को साथ में हल करना ये सभी यादे हमें सताया करेंगी। ऑफिस के सभी लोग कल से आपकी अनुपस्थिति को जरूर महसूस करेंगे।

परंतु मनुष्य के जीवन में सेवानिवृत्ति भी बहुत जरूरी है। कई सालो तक लगातार काम करने के बाद जीवन में अच्छी और स्थायी राहत मनुष्य को तनाव से दूर रखती है। सेवानिवृत्ति हमें अधूरी इच्छाओं को पूरा करने का मौका देती है। महेश जी के लिए भी सेवानिवृत्ति खुद को तरोताजा करने का सबसे अच्छा समय है।

आपके जाने के बाद कंपनी में कोई और व्यक्ति आ जाएगा, किन्तु वो कभी भी आपकी जगह नहीं ले सकेगा। भले ही आज आप इस ऑफिस से विदाई ले रहे हो, परंतु आप हमारे दिल से कभी विदाई नहीं ले सकते। हम सब भगवान से प्राथना करते है कि, आपकी आने वाली ज़िंदगी स्वस्थ, खुशहाल और समृद्ध रहे। यहा बैठे सभी लोग आपका तहे दिल से धन्यवाद करते है। अगर जाने अनजाने मैं भी हमसे कोई गलती हुई हो तो हमे माफ करे।

इसी के साथ में अपने भाषण को विराम देना चाहूँगा। मुझे यहा भाषण देने के लिए और इतनी शांति से सुनने के लिये आप सभी का धन्यवाद। 

 

बॉस के स्थानांतरण पर विदाई भाषण

सम्मानित बॉस और कंपनी के सभी कर्मचारियों को मेरा सुप्रभात। आप सभी का इस सुनहरे अवसर पर स्वागत है। इतने बड़े समारोह में आप सभी लोगो ने मुझे अपने विचार रखने का मौका दिया, इसके लिए में आप सभी लोगो का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। हमारे प्रिय व्यक्ति यानि हमारे बॉस महेश जी के विदाई समारोह के लिए आज हम यहा जमा हुए है।

आज का यह समारोह थोड़ा मीठा और थोड़ा कड़वा है। क्योकि महेश जी की कुशलता और काम के प्रति लगन की वजह से कंपनी ने उनको दूसरी शाखा में जनरल मैनेजर के तोर पर स्थानांतरित किया है। इसलिए यह एक खुशी का दिन है। परंतु इतने जबरदस्त और ईमानदार व्यक्ति का हमसे दूर जाना, यह हमारे लिए एक बहुत ही दुखद पल है।

महेश जी के साथ काम करते हुए 7 साल कब बीत गए पता ही नहीं चला। ऐसा लगता है कि, आप कल ही इस कंपनी से जुड़े थे और आज आपके विदाई का समय भी आ गया। लेकिन समय की रणनीतियों के आगे हम कर भी क्या सकते है।

शुरुआती समय में आप एक सामान्य आधिकारी के तोर पर इस कंपनी से जुड़े थे। लेकिन आपके कठिन परिश्रम और प्रतिबद्धता की वजह से ही आप कंपनी में प्रमोसन लेते रहे और अंत में आज आपको शहर की सबसे बड़ी कंपनी का जनरल मेनेजर बनाया गया है।

आपके निर्णय हमेशा कंपनी के हित में ही रहे है। कई बार आपकी टीम में काम करके वाह-वाह भी मिली और बहोत बोनस भी मिले। इस कंपनी में काम करते हुए हमें सुख और दुख दोनों का सामना करना पड़ा। लेकिन आपने कभी हमारा साथ नहीं छोड़ा। हम सभी लोगो ने कंपनी में आपके साथ काम करके बहुत कुछ सीखा और अनुभव किया है। हमारे आने वाले जीवन में यह अनुभव हमें बहुत काम आने वाला है। आपके जाने के बाद शायद हमें और इस कंपनी को आप जैसे बॉस मिलना थोड़ा मुश्किल है।

आपने हमेशा इस कंपनी और हम सब की भलाई के बारे में सोचा है। जैसे इस कंपनी में आपको बहुत पुरस्कार और उपलब्धियों से सम्मानित किया गया है, ऐसे ही नई कंपनी में भी आपको बहुत पुरस्कार और उपलब्धियों से सम्मानित किया जाए।

कल से ऑफिस में हर कोई व्यक्ति आपकी शारीरिक अनुपस्थिति को महसूस करेगा और आपको याद करेगा। सही में, आप जैसा जबरदस्त व्यक्तित्व वाला मनुष्य मैंने अपनी ज़िंदगी में कभी नहीं देखा। हम धन्य है की हमको आप जैसा बॉस मिला। आपकी दोस्ती और मदद के लिए हम सब आपके आभारी है। कभी जाने-अनजाने में हमसे कोई गलती हो गई हो तो माफ करना।

हम सब भगवान से प्राथना करते है कि, महेश जी को जीवन में अपार खुशिया मिले और आपका भविष्य हमेशा उज्ज्वल रहे। इसके साथ-साथ अपनी नई कंपनी में भी आप ऐसे ही उपलब्धिया हासिल करके सफलता जारी रखे।

हमें और इस कंपनी को अपना कीमती वक्त देने के लिए धन्यवाद। आप के साथ बिताए गए हर पल हमेशा हमारे हृदय में रहेंगे। इसी के साथ में अपने भाषण को विराम देना चाहूँगा। मुझे यहा भाषण देने के लिए और इतनी शांति से सुनने के लिये आप सभी का धन्यवाद।

 

कंपनी/ऑफिस को छोड़ कर विदेश जाने वाले बॉस के लिए विदाई भाषण

आदरणीय बॉस और मेरे सभी प्यारे सहकर्मियों का इस विदाई समारोह में हार्दिक स्वागत है। इतने बड़े कार्यक्रम में आदरणीय बॉस ने मुझे अपने विचार रखने का मौका दिया, इसके लिए में तहे दिलसे उनका शुक्रिया अदा करता हूं।

यहा बैठे सभी लोगो को पता है की, आज का यह समारोह थोड़ा कड़वा और थोड़ा मीठा है। क्योकि आज हमारे बॉस महेश जी हमें और इस देश को छोड़कर विदेश की एक बड़ी कंपनी में जाने वाले है। वो अक्सर हम सब को कहा करते थे कि, उनको उज्ज्वल भविष्य के लिए विदेश जाना है। विदेश जाना उनकी इच्छा थी, इसलिए हम सभी खुशी-खुशी उनको विदा करेंगे। विदेश में उनको अपनी जीवन शैली और रहन-सहन बदलने का एक बड़ा मौका मिलेगा। इस देश में बहुत कम लोगों को विदेश में जाकर उज्जवल भविष्य बनाने का मौका मिलता है।

लेकिन फिर भी आपको विदा करना एक मुश्किल काम है, क्योकि हम सभी ने कई खुशी के लम्हें एक साथ व्यतीत किये है। माहौल कैसा भी हो, आपने हमें हर काम खुशी से करना सिखाया है। इसके साथ-साथ किसी भी कठिन परिस्थितियों का सामना कैसे करना है, यह भी आपने हमें सिखाया है। आपने हमेशा हम सब की और इस कंपनी की भलाई के बारे में सोचा है। लेकिन अब आप विदेश जा रहे हो तो इस कंपनी के वातावरण को आनंदमय कौन बनाएगा। वास्तव में, हम महेश जी आपको बहुत याद करेगें।

कठिन परिश्रम, योग्यता और निष्ठा से आपने इस कंपनी को बहुत कुछ दिया है। इसकी वजह कंपनी ने आपको बहुत पुरस्कार और उपलब्धियों से सम्मानित किया था। और जैसे इस कंपनी में आपको बहुत पुरस्कार और उपलब्धियों से सम्मानित किया गया है, ऐसे ही नई कंपनी में भी आपको बहुत पुरस्कार और उपलब्धियों से सम्मानित किया जाए।

एक अलग वातावरण में जाकर समस्याओं को कैसे हल करना है, यह आप अच्छे से जानते है। आपके परिश्रम की आग और जबरदस्त व्यक्तित्व के कारण कोई भी काम आपके लिए परेशानी खड़ी नहीं कर सकता। इसकी वजह से आपको विदेश में भी कोई परेशानी नहीं होने वाली। इसके अलावा आपके अंदर किसी भी चीज़ को सकारात्मक लेने का गुण सबसे अच्छा है।

महेश जी हम आपसे वादा करते है कि, आप सदाय हमारे दिलो में रहोगे। और आशा करते है कि आप भी विदेश जाकर हमें ना भूले। भले ही आप विदेश में हों, लेकिन अगर आपको भारत में हममें से किसी की मदद चाहिए तो जरूर बताए।

कल से कंपनी में हर कोई व्यक्ति आपकी शारीरिक अनुपस्थिति को महसूस करेगा। हम धन्य है कि हमको आप जैसा बॉस मिला। आपकी दोस्ती और मदद के लिए हम सब आपके आभारी है। कभी जाने-अनजाने में हमसे कोई गलती हो गई हो तो माफ करना।

हम सब भगवान से प्राथना करते है कि, महेश जी को जीवन में अपार खुशिया मिले और आपका भविष्य हमेशा उज्ज्वल रहे। कंपनी के सभी लोगो की तरफ से आपको हार्दिक शुभकामनाएं। इसी के साथ में अपने भाषण को विराम देना चाहूँगा। मुझे यहा भाषण देने के लिए और इतनी शांति से सुनने के लिये आप सभी का धन्यवाद।

 

अपनी विदाई पर खुद भाषण देना

मेरे विदाई समारोह में उपस्थित सभी लोगो को सुप्रभात। ऑफिस/कंपनी के सभी अधिकारीयों द्वारा इतने अच्छे विदाई समारोह का आयोजन करने के लिए बहुत धन्यवाद। लेकिन मुझे यह कहते हुए बहुत दुख हो रहा है कि आज मेरा इस कार्यालय में अंतिम दिन है। क्योंकि अब मेरे सेवानिवृत्ति का समय आ गया है।

आप सभी के साथ काम करते हुए कब 10 वर्ष बीत गये, पता ही नहीं चला। आप के स्नेह, प्यार और अपनेपन की वजह से मुझे यह कभी नहीं लगा की मैं इस कंपनी का बॉस हु। बल्कि ऐसा लगा की आप ही के साथ काम करने वाला एक कर्मचारी हूँ।

इसके अलावा आपके साथ काम करते हुए मुझे जो अनुभव मिला है, वह आगे के जीवन में बहुत काम आने वाला है। इसीलिए तो कई बार मुझे ऐसा लगता है कि मैंने इस कंपनी के लिए कोई योगदान नहीं दिया। बल्कि इस कंपनी ने मुझे एक काबिल व्यक्ति बनाकर मेरे जीवन में अधिक योगदान दिया है। सच में, मुझे इस कंपनी से बहुत कुछ सीखने मिला है।

आप सभी के साथ किए गए मजाक, एक-दूसरे के जन्मदिन और त्योहारों की मस्ती मैं कभी नहीं भूल पाऊंगा। हररोज आप सभी कर्मचारियों के मुस्कुराते हुए चेहरों को देखना, साथ में काम करना और हर समस्या को साथ में हल करना यह सभी यादे मुझे हमेशा सताया करेंगी। इसी वजह से इस कंपनी को और कर्मचारियों को छोड़कर जाना मेरे लिए बहुत मुश्किल है।

इस कंपनी में रहते हुए मैंने योजना निर्माण, कार्यकुशलता, ईमानदारी, प्रतिबद्धता और आत्मविश्वास जैसे कई गुणो को सीखा है। इसके साथ-साथ समय का सही सदुपयोग करना भी मैंने यहा से सीखा है। मुझे उम्मीद है कि मेरे जाने के बाद आप सभी लोग इसी तरह कंपनी में कड़ी मेहनत करेंगे और कंपनी को एक नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।

मैं भगवान से प्राथना करता हु कि, आप सभी को जीवन में अपार खुशिया मिले और आपका भविष्य हमेशा उज्ज्वल रहे। आप सभी कर्मचारियों के साथ बिताए गए हर पल मुझे हमेशा याद रहेंगे। भले ही आज मै यहा से विदाई ले रहा हूँ, लेकिन आपकी यादे हमेशा मेरे साथ रहेगी। कभी जाने-अनजाने में मुझ से कोई गलती हो गई हो तो माफ करना।

इसी के साथ में अपने भाषण को विराम देना चाहूँगा। मुझे यहा भाषण देने के लिए और इतनी शांति से सुनने के लिये आप सभी का धन्यवाद।

 

(इसे विस्तृत में पढ़ने के लिए- click here)

(Click here for USA Sports News)

अन्य भाषण पढे :

गणतंत्र दिवस पर भाषण

गांधी जयंती पर भाषण

हिन्दी दिवस पर भाषण

शिक्षक दिवस पर भाषण

ऑनलाइन शिक्षा पर निबंध

ए.पी.जे. अब्दुल कलाम पर निबंध

घरेलू हिंसा पर निबंध

भ्रष्टाचार पर निबंध

मेरी माँ पर निबंध

भारतीय संस्कृति पर निबंध

 

FAQ

Q : फेयरवेल स्पीच में क्या करें?

ANS : अपने फेयरवेल स्पीच में पुरानी यादों को ताजा करें। अगर आप किसी विशेष व्यक्ति के विदाई समारोह में उपस्थित हुए हैं तो उस व्यक्ति के बारे में बोले।

Q : फेयरवेल स्पीच को समाप्त करने पहले से क्या बोलें?

ANS :अपने फेयरवेल स्पीच को समाप्त करने पहले, उन सभी लोगों को शुभकामनाएं दें जो वहां उपस्थित हुए है।

Leave a Comment