प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी लोन योजना का लाभ 2022 में कैसे ले (Education Loan)

वर्तमान समय में शिक्षा प्राप्त करने का खर्च लगातार बढ़ता जा रहा है। इस वजह से हमारे देश में आज भी कई ऐसे प्रतिभाशाली विद्यार्थी है, जो केवल पैसों की कमी के कारण अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाते है। लेकिन अब प्रतिभाशाली विद्यार्थीयों को पैसों की कमी के कारण अपनी पढ़ाई नहीं छोडनी पड़ेगी। क्योकि भारत सरकार ने ऐसे विद्यार्थीयों को अपनी शिक्षा पूरी करने के लिए एक विशेष प्रकार की लोन योजना बनाई है, जिसका नाम प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी लोन योजना पोर्टल है।

दोस्तों आज इस पोस्ट में हम विद्या लक्ष्मी लोन योजना पोर्टल के बारे में ही जानने वाले है। आप चिंता न करें, हम इसमें सब कुछ जानेंगे कि विद्या लक्ष्मी लोन योजना क्या है और कैसे आवेदन करना है, विद्या लक्ष्मी योजना में कौन-कौन से दस्तावेजों की जरूरत होगी, इसमें ब्याज दर क्या होगा, ऑनलाइन कैसे आवेदन करे आदि। इसे पढ़ने के बाद आप आसानी से प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी लोन योजना का लाभ प्राप्त कर सकेंगे।  

 

Table of Contents

क्या है प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी लोन योजना

हमारा देश में गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर लोगो की संख्या अधिक है। इसलिए भारत के कई परिवार अपने बच्चो को शिक्षा नहीं दे पाते। लेकिन ऐसे छात्रों के लिए भारत सरकार ने यह विद्या लक्ष्मी लोन योजना पोर्टल की शुरुआत 15 अगस्त 2015 में की थी। इस योजना की वेबसाइट www.vidyalakshmi.co.in है।

विद्या लक्ष्मी लोन योजना के पोर्टल पर आपको स्कॉलरशिप और एजुकेशन लोन से संबंधित संपूर्ण जानकारी मिलेगी। इस पोर्टल के जरिये आप लोन के लिए ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते है। इसके साथ-साथ आप इस पोर्टल के माध्यम से लोन और स्कॉलरशिप से संबंधित कोई शिकायत भी कर सकते है। इस योजना के तहत आने वाले समय में विधार्थी से संबंधित सभी प्रकार की योजनाओं को जोड़ा जाएगा। वास्तव में, इस योजना के कारण अब पढ़ाई के लिए लोन लेना बेहद आसान हो गया है।

 

(यह भी पढ़े- 2022 में पढाई पर आसानी से लोन कैसे ले)

 

विद्या लक्ष्मी लोन योजना में कितना लोन ले सकते है

दोस्तों यह आप पर निर्भर करता है कि आप कितना लोन लेना चाहते है। अगर आप देश में ही पढ़ाई के लिए 4 लाख से कम लोन लेते है, तो आपको किसी तरह के गारंटर की जरूरत नहीं पड़ेगी। लेकिन अगर आप 4 से 6.5 लाख रुपये के बीच लोन लेना चाहते है, तो इसके लिए आपको किसी तीसरे व्यक्ति को गारंटर या अभिभावक बनाना होगा।

और यदि आप 6.5 लाख रुपये से ज्यादा का एजुकेशन लोन लेना चाहते है, तो इसमें आपको कोई संपत्ति भी गिरवी रखनी पड़ सकती है। लोन लेते समय एक बात हमेशा याद रखें कि आप जितना लोन लेकर चुका सकते है उतना ही लोन ले।

 

विद्या लक्ष्मी लोन योजना का ब्याज दर

इस योजना के तहत जब आप बैंक में एजुकेशन लोन के लिए आवेदन करते है, तब उस बैंक द्वारा ही ब्याज दर निर्धारित किया जाता है। वह बैंक आपके कोर्स और लोन अमाउंट को देख कर ब्याज दर निर्धारित करता है। इसलिए आप ब्याज दर के बारे में पहले से कोई जानकारी नहीं ले सकते। जब आप लोन के लिए आवेदन करेंगे, उसी समय आपको ब्याज दर बताया जाता है।

 

विद्या लक्ष्मी लोन योजना के लिए जरूरी दस्तावेज

प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी लोन योजना पोर्टल में एजुकेशन लोन के लिए आवेदन करते समय आपको कुछ आवश्यक दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी, जो इस प्रकार है।

  1. विद्यार्थी का आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी
  2. विद्यार्थी का पासपोर्ट साइज फोटो
  3. आपके माता-पिता या गारंटर का पासपोर्ट साइज फोटो
  4. एड्रेस प्रूफ के लिए बिजली बिल, आधार कार्ड या वोटर आईडी
  5. माता-पिता के आय का प्रमाण-पत्र
  6. विद्यार्थी के पिछले कोर्स की मार्कशीट या डिग्री प्रमाण-पत्र
  7. जिस कॉलेज में एडमिशन लेना हो उसका एडमिशन लेटर/प्रमाण पत्र
  8. अगर लोन 4 लाख से ज्यादा लेनी हो तो माता-पिता, अभिभावक या गारंटर का इन्कम प्रूफ, आईडी कार्ड, मतदाता कार्ड या पैन कार्ड और कोई सिक्योरिटी देनी हो तो प्रॉपर्टी से संबंधित दस्तावेज।

 

विद्या लक्ष्मी लोन योजना पोर्टल में लोन के लिए आवेदन कैसे करे

विद्या लक्ष्मी लोन योजना में आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इसके पोर्टल पर जाना होगा। इसके लिए आप यहां vidyalakshmi.co.in/Students/ क्लिक करके सीधे इसकी ऑफिशियल साइट पर जा सकते है।

इस वेबसाइट पर जाकर आपको सबसे पहले Apply Now पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और एक पासवर्ड जो आप रखना चाहते है वह भरकर और नीचे दिए गए कैप्चा कोड को बॉक्स में भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।

रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको एक इमेल आईडी और पासवर्ड मिलेगा, जिसे डालने के बाद आप विद्या लक्ष्मी लोन योजना के पोर्टल में लॉग इन कर सकेंगे।

लॉग इन करने के बाद आपको अपने लिए सबसे अच्छे एजुकेशन लोन योजना को सर्च करना है। इसके लिए आप सर्च फॉर लोन स्कीम पर क्लिक कर सकते है।

इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जहां आपको अपना कोर्स, लोन अमाउंट और लोकेशन को सिलेक्ट करके सर्च बटन पर क्लिक करना है। इसके बाद आपकी जरूरत के हिसाब से सभी लोन योजनाओं की जानकारी आपके सामने आ जाएगी।

इन सभी योजनाओं में से जो भी योजना आप के लिए सबसे अच्छी है, आप उस लोन योजना के अप्लाई बटन पर क्लिक करके आवेदन कर सकते है। इसमें आपको एक कॉमन एजुकेशन लोन का फॉर्म भरना होगा।

और अगर लोन मंजूर हो जाती है, तो इसी पोर्टल पर आपको लोन मंजूर होने की जानकारी मिल जाएगी।

 

इस लोन योजना के अंतर्गत कौन-कौन से बैंक आते है

इस लोन योजना के तहत छात्र अपनी जरूरत के अनुसार भारत की कई बैंकों में लोन के लिए आवेदन कर सकते है। जिसमें SBI, IDBI, BOI जैसी कई बैंक शामिल है। इसमें आप 126 प्रकार के लोन ले सकते है।

 

विद्या लक्ष्मी लोन योजना पोर्टल के लाभ

  • विद्या लक्ष्मी लोन योजना पोर्टल के माध्यम से कोई भी विधार्थी लोन के साथ-साथ स्कॉलरशिप के लिए भी आवेदन कर सकता है।
  • इस योजना की मदद से आर्थिक रूप से कमजोर छात्र भी उच्च शिक्षा लेकर अपने सपने पूरे कर सकते है।
  • इस योजना में कई सरकारी और गैर-सरकारी बैंक रजिस्टर हो चुकी है, साथ ही इसमें 126 लोन योजनाएं उपलब्ध है। कोई भी विधार्थी अधिकतम 3 बैंकों में लोन के लिए आवेदन कर सकता है।
  • अब लोन प्राप्त करने के लिए छात्रों को बैंकों के चक्कर भी काटने नहीं पड़ेंगे। और इसमें एक ही फॉर्म से सभी प्रकार के एजुकेशन लोन के लिए आवेदन कर सकते है।

 

विद्या लक्ष्मी लोन योजना के मुख्य उद्देश्य

भारत सरकार द्वारा इस योजना को शुरू करने का मुख्य उदेश्य देश के आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए एजुकेशन लोन देकर उनके सपनों को पूरा करना है।

विद्या लक्ष्मी लोन योजना के माध्यम से बैंकों की एजुकेशन लोन संबंधी सभी जानकारियाँ इसके पोर्टल पर उपलब्ध है। छात्र लोन से संबंधित सभी प्रश्न और शिकायते इस लोन योजना पोर्टल पर कर सकते है।

 

इस लोन योजना में ध्यान रखने योग्य चिज़े

सबसे पहले आप जो एजुकेशन लोन लेना चाहते है, उसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर लें।

इसके साथ-साथ ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर और अन्य सभी जानकारी बिल्कुल सही भरें। क्योंकि इसमें गलत जानकारी देने से आपका फॉर्म रिजेक्ट हो सकता है।

आप जिस बैंक से लोन ले रहे है, वह आपसे दस्तावेज़ वेरिफिकेशन के लिए ओरिजिनल दस्तावेज़ मांग सकता है। इसलिए अपने सभी ओरिजिनल दस्तावेज लोन लेते समय तैयार रखें।

आपको अपनी जरूरत के अनुसार लोन लेना चाहिए, क्योकि अगर आप जरूरत से ज्यादा लोन लेते है तो आपको लोन चुकाने में बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। अगर आप लोन नहीं चुकाते है, तो आपके माता-पिता भी बैंक द्वारा डिफॉल्टर घोषित हो जाते है।

आपको पता है कि आजकल काफी मंदी का दौर चल रहा है। इसलिए जब भी आप एजुकेशन लोन लें तब उसके रीपेमेंट की पूरी प्लानिंग कर लें। ताकि बाद में आपको किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।

 

निष्कर्ष

मुझे उम्मीद है कि अब आपको विद्या लक्ष्मी लोन योजना पोर्टल से लोन लेने में कोई परेशानी नहीं होगी। हमने अपनी तरफ से पूरी कोशिश कि है, ताकि आपको सरल और साधारण भाषा में बता सके कि विद्यालक्ष्मी लोन योजना पोर्टल क्या है और कैसे यहां से एजुकेशन लोन ले। लेकिन फिर भी आपको कोई समस्या है तो आप हमें ईमेल कर सकते है। हम आपकी समस्या का समाधान करने की पूरी कोशिश करेंगे। अगर आपको इस पोस्ट से लाभ हुआ हो, तो इसे share करना ना भूले। 


FAQ

Q- विद्या लक्ष्मी लोन योजना में कितना लोन ले सकते है?

ANS- यह आप पर निर्भर करता है कि आप कितना लोन लेना चाहते है।

Q- विद्या लक्ष्मी लोन योजना के लिए कौन-कौन से डॉक्यूमेंट चाहिए?

ANS- इस पोस्ट में हमने विस्तार से बताया है कि विद्या लक्ष्मी लोन योजना के लिए कौन-कौन से डॉक्यूमेंट चाहिए।

Q- प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी लोन योजना क्या है?

ANS- हमारे देश में गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर लोगो की संख्या बहुत ज्यादा है। इसलिए हमारे देश में कई लोग अपने बच्चो को एक अच्छी और उच्च शिक्षा नहीं दे पाते है। लेकिन ऐसे छात्रों के लिए भारत सरकार ने इस लोन योजना पोर्टल की शुरुआत की है।


अन्य निबंध पढ़े :

ऑनलाइन शिक्षा पर सर्वश्रेष्ठ निबंध

इंटरनेट पर निबंध

डिजिटल इंडिया पर निबंध

शिक्षा का महत्व पर निबंध

आत्मनिर्भर भारत पर निबंध

मेरी माँ पर निबंध

भारतीय संस्कृति पर निबंध

मेरे सपनों का भारत पर निबंध

Leave a Comment