SBI Simply Save Credit Card Apply – Eligibility, लिमिट, बेनीफिट, रिवार्ड, फीज और चार्जेस, ऑनलाइन अप्लाई

दोस्तो आज के इस आर्टिकल में हम SBI Simply Save Credit Card के बारे में जानने वाले है। भारत की सबसे बड़ी सरकारी बैंक SBI ने मार्च 2018 में इस क्रेडिट कार्ड को लॉन्च किया था। देश के युवा लोगो को ध्यान में रखकर SBI ने इस कार्ड को बनाया है, क्योकि वर्तमान में ज़्यादातर युवा अपनी शॉपिंग ऑनलाइन ही करते है। इसके अलावा जो लोग बहुत ज्यादा शॉपिंग करते है, वो भी इस क्रेडिट कार्ड को खरीद सकते है। इस कार्ड का उपयोग करने से आपको बहुत सारे Reward Point और बेनीफिट मिलते है, जिसे हम आगे जानेंगे।

Table of Contents

SBI Simply Save Credit Card पर लिमिट

SBI के इस क्रेडिट कार्ड पर आपको कोई लिमिट मिलती नहीं है। लेकिन आपके क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करेगा कि आपको कितनी लिमिट मिलेगी। अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा होगा तो आपको लिमिट ज्यादा मिलेगी। लेकिन अगर आपका क्रेडिट स्कोर कम है, तो आपको लिमिट कम मिलेगी।

(यह भी पढ़े- LoanTap से पर्सनल लोन कैसे ले)

SBI Simply Save Credit Card के लिए योग्यता (Eligibility Criteria)

  • हर भारतीय नागरिक इस क्रेडिट कार्ड को ले सकता है।
  • आपकी आयु 18 से 70 साल के बीच होनी चाहिए।
  • आपके पास हर महीने कमाई का साधन होना चाहिए।
  • आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए।

SBI Simply Save Credit Card के लिए जरूरी डाक्यूमेंट्स

  • आईडी प्रूफ के लिए इनमें से एक (पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, वॉटर आईडी)
  • इन्कम प्रूफ के लिए पिछले 3 महीने की सैलेरी स्लिप और 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट  
  • एड्रैस प्रूफ के लिए वॉटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट या बिजली का बिल
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर

SBI Simply Save Credit Card के फीस और चाजॅ

इस क्रेडिट कार्ड की Joining फीस 499 रुपये है।  

Annual फीस 499 रुपये है, यानि की आपको हर साल 499 का भुगतान करना होगा। लेकिन अगर आप इस क्रेडिट कार्ड के जरिये एक साल के अंदर 1 लाख रुपये का ट्रांजैक्शन करते है, तो आपकी Annual फीस माफ कर दी जाएगी।

अगर आपका क्रेडिट कार्ड खो जाए या चोरी हो जाए, तो कार्ड बदलने की या रिप्लेसमेंट करने की फीस 100 रुपये है।

(यह भी पढ़े- पढ़ाई के लिए आसानी से लोन कैसे ले)

SBI Simply Save Credit Card के लिए अप्लाई कैसे करे

इस क्रेडिट कार्ड को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीको से अप्लाई कर सकते है। हम यहाँ दोनों तरीको को स्टेप बाय स्टेप जानने वाले है।

Apply Now For SBI Simply Save Credit Card

ऑनलाइन

स्टेप 1

SBI सिंपली सेव क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने के लिए आपको सबसे पहले ऊपर बताई गई लिंक पर क्लिक करना होगा।लिंक पर क्लिक करने के बाद आप सीधे क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने वाले पेज पर आ जाएंगे।

स्टेप 2

यहाँ पर आपको सबसे पहले पूछा जाएगा कि आपके पास पहले से कोई क्रेडिट कार्ड है या नहीं। अगर है तो Yes पर क्लिक करे, लेकिन नहीं है तो No पर क्लिक करे।

स्टेप 3

इसके बाद आपको अपनी कुछ पर्सनल डिटेल्स जैसे कि Title, First Name, Last Name, City, ईमेल ID और मोबाइल नंबर देना है।

फिर आपको नीचे चेक बॉक्स में राइट क्लिक करके Send OTP पर क्लिक कर देना है। अब आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, जिसे आपको यहाँ डालकर Next पर क्लिक कर देना है।

स्टेप 4

पर्सनल डिटेल्स देने के बाद आपको प्रोफेशनल डिटेल्स देनी है। जिसमें आपको occupation, कंपनी का नाम, सालाना इन्कम की जानकारी देनी है।

इसके बाद आप जहां जॉब करते है वहाँ का पिन कोड नंबर, आपका पैन कार्ड नंबर और Date of Birth की डिटेल्स देनी है। फिर आपको Next पर क्लिक कर देना है।

स्टेप 5

अब आपको अपने होम एड्रैस, पिन कोड नंबर और Nationality की डिटेल्स देनी है। इसके बाद आपको नीचे चेक बॉक्स में राइट क्लिक करके Submit पर क्लिक कर देना है। 

स्टेप 6

इसके बाद आपको एक एप्लिकेशन आईडी नंबर दिया जाएगा और आपकी एप्लिकेशन रिव्यू में चली जाएगी। फिर 24 घंटो के अंदर ही SBI बैंक से आपको कॉल आएगा, जिसमें आपके डॉक्युमेंट्स verify किए जाएंगे।

इसके बाद आपको बताया जाएगा कि SBI Simply Save Credit Card मिल सकता है या नहीं।

अगर आपका क्रेडिट कार्ड approve हो जाता है, तो 15 दिनों के अंदर ही आपके होम एड्रैस आ जाएगा। इसके बाद आप SBI Simply Save Credit Card का इस्तेमाल कर सकते है।


ऑफलाइन


स्टेप 1

जिस SBI ब्रांच में आपका अकाउंट है, सबसे पहले आपको वहाँ जाना होगा। इसके बाद आपको बैंक के किसी अधिकारी से SBI Simply Save Credit Card की पूरी जानकारी लेनी है।

स्टेप 2

जानकारी लेने के बाद आपको SBI सिंपली सेव क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने का एप्लिकेशन फॉर्म लेना है। एप्लिकेशन फॉर्म लेने के बाद आपको उसमें पूछी गई सभी जानकारी को सही-सही भर देना है। फॉर्म भरने के बाद आपको सभी डॉक्युमेंट्स उस फॉर्म के साथ जोड़कर SBI में जमा कर देना है।

स्टेप 3

एप्लिकेशन फॉर्म जमा करने के बाद बैंक के अधिकारी आपका क्रेडिट स्कोर और डॉक्युमेंट्स चेक करेंगे। इसी के आधार पर तय होगा कि आपको SBI Simply Save Credit Card मिल सकता है या नहीं।

अगर आप इस क्रेडिट कार्ड के लिए eligible होगे तो approval मिल जाएगा और 15 दिनों के अंदर ही क्रेडिट कार्ड आपके होम एड्रैस आ जाएगा।  

(यह भी पढ़े- प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी लोन योजना क्या है)

SBI Simply Save Credit Card के बेनीफिट

SBI Simply Save Credit Card में आपको कई रिवॉर्ड पॉइंट और बोनस पॉइंट्स मिलते है।

इस क्रेडिट कार्ड को activate करवाने के बाद पहले 60 दिनों में आप 2000 रुपये से ज्यादा की शॉपिंग करते है तो आपको 2000 रिवॉर्ड पॉइंट मिलेगा।

इस क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल आप movies, Dining, Departmental Stores और Grocery Stores खरीदने के लिए करेंगे, तो आपको हर 100 रुपये पर 10 रिवॉर्ड पॉइंट मिलेगे।

इसके अलावा आप कहीं भी इस क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करेंगे, तो आपको हर 100 रुपये पर 1 रिवॉर्ड पॉइंट मिलेगा।

अगर आप इस क्रेडिट कार्ड के जरिये एक साल के अंदर 1 लाख रुपये का ट्रांजैक्शन करते है, तो आपकी सालाना फीस माफ कर दी जाएगी।

भारत के किसी भी प्रेट्रोल पंप में अगर आप इस क्रेडिट कार्ड के जरिये फ्यूल के पैसे देते है, तो इसमें भी आपको काफी अच्छी छूट मिलेगी। 

यह क्रेडीट कार्ड देश की सबसे बड़ी बैंक SBI द्वारा लॉन्च किया गया है। इसलिए यहाँ पर आपको काफी अच्छा कस्टमर सपोर्ट मिलता है।

SBI Simply Save Credit Card कस्टमर केयर

अगर आपको यह क्रेडिट कार्ड लेने में कोई समस्या हो रही है, तो आप नीचे बताए गए कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके या ईमेल आईडी पर मैसेज करके उनकी हेल्प ले सकते है।

कस्टमर केयर नंबर –

  • 1800 180 1290,
  • 1860 500 1290,
  • 1860 180 1290 (टोल फ्री)

Email ID – [email protected]


निष्कर्ष

उम्मीद करते है कि इस आर्टिकल में बताई गई इन्फॉर्मेशन से आपको फायदा हुआ होगा। इसके साथ-साथ आपको यह भी पता चल गया होगा कि SBI Simply Save Credit Card के लिए अप्लाई कैसे करे। लेकिन फिर भी अगर आपको क्रेडिट कार्ड लेने में कोई परेशानी या समस्या हो रही है तो हमें कमेंट या ईमेल कर सकते है। हम आपकी समस्या का समाधान करने की पूरी कोशिश करेंगे।

FAQ

Q- SBI Simply Save Credit Card पर लिमिट कितनी मिलती है ?

ANS– आपके क्रेडीट स्कोर पर निर्भर करता है। क्रेडीट स्कोर ज्यादा तो आपकी लिमिट ज्यादा होगी, नहीं तो कम होगी।

Q- SBI Simply Save Credit Card के लिए eligibility criteria क्या है ?

ANS- भारतीय नागरिक होना चाहिए, SBI में अकाउंट होना चाहिए, आयु 21 से 70 साल के बीच होनी चाहिए और कमाई का साधन होना चाहिए।

Q- SBI Simply Save Credit Card के बेनीफिट क्या है ?

ANS- हमने इस आर्टिकल में काफी सारे क्रेडिट कार्ड के बेनीफिट बताए है, जिसे आप पढ़ सकते है।

Leave a Comment