Axis Bank Atlas Credit Card – बेनीफिट, Eligibility, फीज और चार्जेस, ऑनलाइन अप्लाई

दोस्तो आज के इस आर्टिकल में हम Axis Bank Atlas Credit Card के बारे में जानने वाले है। Axis बैंक ने travel करने वाले लोगो के लिए इस क्रेडिट कार्ड को लॉन्च किया है। Atlas क्रेडिट कार्ड में कैस ऐसे बेनीफिट है, जिससे आप travel दौरान कई खर्चे बचा सकता है। अगर आप भी ज्यादा घूमने फिरने का शौक रखते है, तो यह क्रेडिट कार्ड आपको जरूर लेना चाहिए।

Table of Contents

Axis Bank Atlas Credit Card के लिए योग्यता (Eligibility Criteria)

हर भारतीय नागरिक इस क्रेडिट कार्ड को ले सकता है।

आपकी आयु 18 से 70 साल के बीच होनी चाहिए।

अगर आप जॉब कर रहे है, तो आपकी सालाना इन्कम 9 लाख होनी चाहिए।

अगर आप बिजनेस कर रहे है, तो आपकी सालाना इन्कम 12 लाख होनी चाहिए।

Axis Bank Atlas Credit Card के लिए जरूरी डाक्यूमेंट्स

  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • इन्कम प्रूफ के लिए इनमें से एक (पिछले महीने की सैलेरी स्लिप, बैंक स्टेटमेंट या आईटी रिटर्न कॉपी)  
  • एड्रैस प्रूफ के लिए वॉटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट या बिजली का बिल


(यह भी पढ़े- SBI Simply Save Credit Card अप्लाई कैसे करे)

Axis Bank Atlas Credit Card की फीस और चाजॅ

इस क्रेडिट कार्ड की Joining फीस 5000 रुपये है।  

Annual फीस भी 5000 रुपये है।

Axis Bank Atlas Credit Card के लिए अप्लाई कैसे करे

इस क्रेडिट कार्ड को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीको से अप्लाई कर सकते है। हम यहाँ दोनों तरीको को स्टेप बाय स्टेप जानने वाले है।

Click Here Online Apply

ऑनलाइन

स्टेप 1

Axis Bank Atlas Credit Card अप्लाई करने के लिए आपको सबसे पहले ऊपर बताई गई लिंक पर क्लिक करना होगा।

लिंक पर क्लिक करने के बाद आप सीधे क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने वाले पेज पर आ जाएंगे।

स्टेप 2

यहाँ पर आपको सबसे पहले पूछा जाएगा कि आपके पास पहले से कोई क्रेडिट कार्ड है या नहीं। अगर है तो Yes पर क्लिक करे, लेकिन नहीं है तो No पर क्लिक करे।

स्टेप 3

इसके बाद आपको अपनी कुछ पर्सनल डिटेल्स जैसे कि Title, First Name, Last Name, City, ईमेल ID और मोबाइल नंबर देना है।

फिर आपको नीचे चेक बॉक्स में राइट क्लिक करके Send OTP पर क्लिक कर देना है। अब आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, जिसे आपको यहाँ डालकर Next पर क्लिक कर देना है।

स्टेप 4

पर्सनल डिटेल्स देने के बाद अब आपको प्रोफेशनल डिटेल्स देनी है। जिसमें आपको occupation, कंपनी का नाम, सालाना इन्कम की जानकारी देनी है।

इसके बाद आप जहां जॉब करते है वहाँ का पिन कोड नंबर, आपका पैन कार्ड नंबर और Date of Birth की डिटेल्स देनी है। फिर आपको Next पर क्लिक कर देना है।

स्टेप 5

अब आपको अपने होम एड्रैस, पिन कोड नंबर और Nationality की डिटेल्स देनी है। इसके बाद आपको नीचे चेक बॉक्स में राइट क्लिक करके Submit पर क्लिक कर देना है। 

स्टेप 6

इसके बाद आपको एक एप्लिकेशन आईडी नंबर दिया जाएगा और आपकी एप्लिकेशन रिव्यू में चली जाएगी। फिर 24 घंटो के अंदर ही Axis बैंक से आपको कॉल आएगा, जिसमें आपके डॉक्युमेंट्स verify किए जाएंगे।

इसके बाद आपको बताया जाएगा कि Axis Bank Atlas Credit Card मिल सकता है या नहीं।

अगर आपका क्रेडिट कार्ड approve हो जाता है, तो 15 दिनों के अंदर ही आपके होम एड्रैस आ जाएगा। इसके बाद आप Axis Bank Atlas Credit Card का इस्तेमाल कर सकते है।


ऑफलाइन

Axis बैंक की नजदीकी ब्रांच में जाकर आप ऑफलाइन भी Axis Bank Atlas Credit Card अप्लाई कर सकते है।

(यह भी पढ़े- 0% EMI पर फोन कैसे ले)

Axis Bank Atlas Credit Card के बेनीफिट

Axis Bank Atlas Credit Card में आपको कई रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते है।

क्रेडिट कार्ड activate होने के पहले 60 दिनों में अगर आप 3 ट्रांजैक्शन करते है, तो आपको 5000 edge माइल्स दिये जाएगा। इसका मूल्य 5000 रुपये के बराबर है।

इस क्रेडिट कार्ड का उपयोग जब आप अपनी यात्रा में करते है, तो हर 100 रुपए पर 5x edge माइल्स दिये जाएगा।

जब फॉरेक्स ट्रांजैक्शन के लिए क्रेडिट कार्ड का उपयोग करेंगे, तो हर 100 रुपये पर 2x edge माइल्स दिये जाएगे।

जब आप कहीं भी इस क्रेडिट कार्ड का उपयोग करेगे, तो हर 100 रुपये पर 1x edge माइल्स दिये जाएगे।

इसके अलावा यह क्रेडिट कार्ड तीन केटेगरी में आता है। सिल्वर, गोल्ड और प्लेटिनम।

शुरुआत में आपको सिल्वर केटेगरी का क्रेडिट कार्ड मिलेगा।

लेकिन जब आप एक साल में 7.5 लाख रुपए खर्च करेंगे, तो आपको गोल्ड केटेगरी का क्रेडिट कार्ड मिलेगा।

और जब आप एक साल में 15 लाख रुपए खर्च करेंगे, तो आपको प्लेटिनम केटेगरी का क्रेडिट कार्ड मिल जाएगा।

जब आपका क्रेडिट कार्ड गोल्ड और प्लेटिनम केटेगरी में अपग्रेड होगा, तब आपको Annual फीस के भुगतान पर 5000 और 10,000 रुपये के edge माइल्स दिये जाएगे।

आपको सिल्वर केटेगरी में 8 बार, गोल्ड केटेगरी में 12 बार और प्लेटिनम केटेगरी में 18 बार डोमेस्टिक एयरपोर्ट में लाउंज एक्सेस सुविधा दी जाएगी।

जबकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सिल्वर केटेगरी में 4 बार, गोल्ड केटेगरी में 6 बार और प्लेटिनम केटेगरी में 12 बार लाउंज एक्सेस की सुविधा दी जाएगी।  

भारत के 4000 से भी अधिक रेस्टोरेंट Axis बैंक के पार्टनर है। इसलिए इन रेस्टोरेंट में जब आप इस क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल बिल पेमेंट के लिए करेंगे, तो आपको 20% तक की छूट मिलेगी।

भारत के किसी भी प्रेट्रोल पंप में अगर आप Axis Bank Atlas Credit Card के जरिये फ्यूल के पैसे देते है, तो इसमें भी आपको काफी अच्छी छूट मिलती है। 

(यह भी पढ़े- Paytm से पर्सनल लोन कैसे ले)

Axis Bank Atlas Credit Card कस्टमर केयर

अगर आपको यह क्रेडिट कार्ड लेने में कोई समस्या हो रही है, तो आप नीचे बताए गए कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके उनकी हेल्प ले सकते है।

कस्टमर केयर नंबर –

  • 1800-419-5959
  • 1800-419-6969
  • 1860-500-5555


निष्कर्ष

उम्मीद करते है कि इस आर्टिकल में बताई गई इन्फॉर्मेशन से आपको फायदा हुआ होगा। इसके साथ-साथ आपको यह भी पता चल गया होगा कि Axis Bank Atlas Credit Card के लिए अप्लाई कैसे करे। लेकिन फिर भी अगर आपको क्रेडिट कार्ड लेने में कोई दिक्कत या समस्या हो रही है तो हमें कमेंट या ईमेल कर सकते है। हम आपकी समस्या का समाधान करने की पूरी कोशिश करेंगे।

FAQ

Q : Axis Bank Atlas Credit Card के लिए eligibility criteria क्या है ?

ANS : भारतीय नागरिक होना चाहिए, आयु 18 से 70 साल के बीच होनी चाहिए, नौकरी करने वाले लोगो की सालाना इन्कम 9 लाख और बिजनेस करने वालो की 12 लाख होनी चाहिए।  

Q : Axis Bank Atlas Credit Card के बेनीफिट क्या है ?

ANS : हमने इस आर्टिकल में काफी सारे क्रेडिट कार्ड के बेनीफिट बताए है, जिसे आप पढ़ सकते है।

Q : क्या आपको Axis Bank Atlas Credit Card लेना चाहिए ?

ANS : अगर आप काफी ज्यादा Travel करते है, तो आपको यह क्रेडिट कार्ड लेना चाहिए। लेकिन अगर आप कम Travel करते है, तो इस क्रेडिट कार्ड को लेने की कोई जरूरत नहीं है।

Read More

LoanTap से पर्सनल लोन कैसे ले

BOB ICSI Diamond credit card अप्लाई कैसे करे

ePayLater क्रेडिट कार्ड अप्लाई कैसे करे

Leave a Comment